अदाणी ग्रुप ने “हम करके दिखाते हैं” के अपने कैंपेन को एक नए रूप में प्रस्तुत करने की घोषणा की है. ये कैंपेन अदाणी की प्रोजेक्ट से लाखों भारतीयों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है.
पहली फ़िल्म, “पहले पंखा फिर बिजली”, ओगिल्वी इंडिया द्वारा बनाई गई है. यह एक छोटे से लड़के की दिल छू लेने वाली कहानी बताती है, जो सभी बाधाओं और उपहास का सामना करते हुए यह विश्वास करता है कि एक पंखा उसके गाँव में बिजली ला सकता है. उसका यह अटूट विश्वास तब साकार होता है जब वह अदाणी के एक विंडमिल जनरेटर को अपने गाँव में स्वच्छ ऊर्जा से बिजली लाते हुए देखता है. यह कहानी न केवल मानव विश्वास की ताकत को उजागर करती है, बल्कि अदाणी की सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाने की प्रतिबद्धता को भी दिखाती है.
यह फ़िल्म तो एक सीरीज़ की शुरुआत भर है जिसे #HKKDH हैशटैग के के साथ कई ब्रॉडकास्ट, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा. इन कहानियों में अदाणी के प्रयासों के प्रभाव को दिखाते हुए प्रेरणादायक संदेश दिए जाएंगे.
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर, प्रणव अदाणी ने कहा,”यह कैंपेन वास्तव में अदाणी ग्रुप की मूल भावना को दर्शाता है. हालांकि हमें आकार, गति और पैमाने के लिए पहचाना जाता है, लेकिन इस पहल की खासियत इसका दिलों को छूने वाले एहसास है. यह दिखाता है कि कैसे हमारा इन्फ्रास्ट्रक्चर लाखों भारतीयों के जीवन में बदलाव लाने का माध्यम बनता है. यह अभियान हमारे बिजनेस के साथ उसकी मानवीय कहानियों को सामने लाकर, गहरे भावनात्मक जुड़ाव बनाने का प्रयास करता है. हमारा लक्ष्य लाखों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है.”
ओगिल्वी इंडिया के चीफ एडवाइजर, पीयूष पांडे ने कहा,”यह फ़िल्म उपभोक्ताओं को मिलने वाले एक महत्वपूर्ण लाभ की एक भावुक कहानी को दर्शाती है. यह अदाणी रिन्यूएबल्स की तकनीकी विशेषज्ञता का दिखावा नहीं है, बल्कि अदाणी के ‘ह्यूमन-फर्स्ट’ दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती है.”
यहां देखें वीडियो-
-भारत एक्सप्रेस
सुप्रीम कोर्ट ने केरल का त्रिशुर पूरम उत्सव केरल हाई कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर…
ममता कुलकर्णी ने 1990 के दशक में ‘करण अर्जुन’ और ‘बाजी’ जैसी हिट फिल्मों में…
श्रीनाथ खंडेलवाल, वाराणसी के एक 80 वर्षीय लेखक, जिन्होंने 400 से अधिक किताबें लिखीं और…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंदरगाह और तटीय संपर्क सड़क श्रेणी के तहत, 424 किलोमीटर…
Ration Card Rules: भारत सरकार ने राशन वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Mera…
नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के…