Amul Milk Price Hike: नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन गुजरात के लोगों को इस खबर से झटका लग सकता है. देश की प्रमुख दुध विपणन कंपनी अमूल ने राज्य में अपने दूध की कीमतों में इजाफा करने का एलान किया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने आज शनिवार के दिन से गुजरात में दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. राज्य में दिसंबर में हुए 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब दूध की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.
बढ़ती मंहगाई के कारण पशुओं को खिलाए जाने वाले चारे और ट्रांसपोर्ट की कीमतों के बढ़ने के कारण राज्य में दूध के उत्पादन की लागत में भी वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए ही बताया जा रहा है कि दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं.
कितना बढ़ा दाम
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया हैं. इसके बाद, अमूल के बिकने वाले भैंस के दूध का दाम अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं अमूल के लोकप्रिय उत्पाद अमूल गोल्ड की कीमत को भी बढ़ा दिया गया है. अब इसका नया दाम 64 रुपये प्रति लीटर तक हो गया है.
वहीं के एक और ब्रांड अमूल शक्ति अब 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. बात करें अमूल काउ मिल्क की तो इसकी कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा अमूल ताजा खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को 52 रुपये प्रति लीटर देना होगा. अमुल के एक और बांड अमूल टी-स्पेशल की कीमत बढ़ोतरी के बाद 60 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: UP MLC Elections-2023: खत्म हुआ 10 महीने का इंतजार, UP BJP कोटे से ये 6 नेता बनेंगे MLC, इन नामों पर लगी मुहर
पिछले 6 महीनों में दो बार बढ़ चुके हैं दाम
गुजरात में आज बढ़ी दूध की कीमतों के अलावा पिछले छह महीनों में पूरे देश में अमूल ने दो बार अपने दाम बढ़ाए हैं. लेकिन गुजरात में दूध के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले अक्टूबर 2022 में दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए गए थे. अभी बीते महीनें ही फरवरी में भी पूरे देश में अमूल ने तीन रुपये रुपये प्रति लीटर की दर के बढ़ोतरी की थी, लेकिन गुजरात में इसे नहीं लागू किया गया था.
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…
Video: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य…
एलन मस्क के बायोग्राफर Seth Abramson ने लिखा, मैं एक मस्क बायोग्राफर हूं जो पिछले…
Video: प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ में प्रयागराज के…
लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल…