देश

Artism 2024: एक्जीबिशन में लगी पेंटिंग्स में बच्चों ने दिखाया हुनर, कैनवास पर कल्पनाओं की उड़ान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13वें एनुअल पेंटिंग एक्जीबिशन ‘आर्टिस्म 2024’ (Artism 2024) का आयोजन किया गया. दिल्ली के लोधी इस्टेट में वेलडन आर्ट एकेडमी और महाराजा आर्ट एंड क्राफ्ट सोसाइटी की तरफ से यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

‘आर्टिस्म 2024’ में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी कला से दर्शकों को रूबरू कराया. एक्जीबिशन में कैनवास पर उकेरी गई इन बच्चों की कलाकारी देखकर दर्शक मोहित नजर आ रहे थे. साद्यांत कौशल, आराध्या, कबीर, कृश और नायरा जैसे बच्चों की ​पेंटिंग्स को दर्शकों की काफी सराहना मिली.

प्रतिभा से दर्शक परिचित

कैनवास पर किसी ने इंद्रधनुष बनाया, तो किसी ने आसमान पर में उड़ते हुए पक्षियों को दर्शाया. पेट्स के अलावा अन्य जानवरों की पेंटिंग्स भी गैलरी में नजर आईं. किसी ने सुबह उगते हुए सूरज में रंग भरा तो किसी ने समुद्र किनारे डूबते हुए सूरज को अपने कैनवास पर जगह दी. एक्जीबिशन में लगाई गईं पेंटिंग्स एक से बढ़कर एक थीं और इन बच्चों की असीमित प्रतिभा से भी दर्शकों को परिचित करा रही थीं. वेलडन एकेडमी और महाराजा आर्ट एंड क्राफ्ट सोसाइटी पिछले कई सालों से बच्चों के हुनर को तराशने, निखारने और उनके सपनों को पंख देने का काम कर रही है.

दो डॉग्स की पेंटिंग ने खींचा ध्यान

पेंटिंग एग्जिबिशन में एक पेंटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. ये पेंटिंग दो डॉग्स की हैं, जिन्हें अपने नन्हें हाथों से साद्यांत कौशल ने कैनवास पर उकेरा है. वह महज 12 साल के हैं. लेकिन आप इस पेंटिंग को देखकर बिल्कुल अंदाजा नहीं लगा पाएंगे, वे इतने छोटे हैं. वह पेंटिंग के साथ साथ गाने का भी शौक रखते हैं. साद्यांत की पेंटिंग को एक्जीबिशन में पुरस्कृत भी किया गया. रविवार को ‘आर्टिस्म 2024’ में साद्यांत के पिता भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय और मां डॉ. रचना राय भी पहुंचे हुए थे.

सीएमडी उपेंद्र राय क्या बोले

साद्यांत की पेंटिंग के बारे में पूछने पर सीएमडी उपेंद्र राय ने कहा, ‘मेरा बेटा है, तो जो भी बनाता है वो मन को गुदगुदाता ही है, लेकिन सीख रहा है अभी. अच्छे से सिखेगा तो और अच्छा बनाएगा. वैसे तो मैं ऐब्सट्रैक्ट पेंटिंग को ज्यादा और पोस्टर पेंटिंग को कम पसंद करता हूं, लेकिन जब शुरुआत होती है तो कोई भी पोस्टर पेंटिंग से ही शुरू करता है. उसके बाद वो विचारों की दुनिया में पहुंचता है. फिर विचारों के आगे, कल्पनाओं की दुनिया में पहुंचता है. फिर उसके रंग कैनवास पर लेकर आता है.’

वे कहते हैं, ‘दिल्ली शहर में छोटे-छोटे बच्चों को जिस तरह से आर्टिज्म नामक कार्यक्रम पेंटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही है, यह बहुत बड़ा योगदान है, बच्चों के हुनर को कैनवास तक लेकर आने का. मैं इसकी बहुत ज्यादा तारीफ करता हूं और आयोजकों को बधाई देता हूं. कौशल बहुत अच्छा प्रयास कर रहे हैं, इनको भी बहुत सारी शुभकामनाएं ताकि आगे ये ऐब्सट्रैक्ट पेंटिंग की ओर छलांग लगा सकें और पोस्टर पेंटिंग से अपग्रेड करेंगे.’

साद्यांत और उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग.

डॉ. रचना ने क्या कहा

डॉ. रचना राय ने कहा, ‘मुझे फोटो खींचने का शौक है और ये मेरे ही प्यारे डॉग्स हैं. इस बार एक्जीबिशन के लिए साद्यांत से पूछा गया और उन्हें तस्वीरों का एक कलेक्शन दिया गया तो उन्होंने कहा कि वे इन्हें बहुत प्यार करते हैं और इन्हीं डॉग्स पर पेंटिंग बनाना चाहते हैं. बच्चे की जो पहली पसंद हो वो उसे ज्यादा अच्छे से बना पाते हैं.’

वे कहती हैं, ‘आप इस पेंटिंग में देख सकते हैं कि इसमें क्लैरिटी है और ये बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे असल में मेरे डॉग्स दिखते हैं. इसमें आप कोई कमी नहीं निकाल पाएंगे, क्योंकि इन्होंने इसे मन से बनाया है. ये इनकी चाहत थी कि वे इन्हें ही बनाएं. अगर मैं इन्हें फोर्स करती कि कुछ और बनाइए तो शायद उस पेंटिंग में इतनी सुंदरता निखर कर नहीं आ पाती. अभी छोटे हैं तो जो देख रहे हैं उसे बना रहे हैं. फिर ​विचारों की दुनिया में जाएंगे तो ऐब्सट्रैक्ट पेंटिंग भी ​बनाएंगे.’

साद्यांत ने चारकोल से बनाई पेंटिंग

पेंटिंग को लेकर साद्यांत ने कहा, ‘मैंने इस पेंटिंग का नाम पॉज एंड पोर्ट्रेट रखा है. मुझे मेरे डॉग्स से बहुत प्यार है, इसलिए मैंने इनकी चारकोल से पेंटिंग बनाई. मैं और मेरी फैमिली इन दोनों को बहुत पसंद करते हैं. छोटे वाले का नाम है ‘एंजल’ और बड़े वाले का नाम है ‘हॉली’. ये हर रोज हमें चीयरअप करते हैं. हमारे दुखी पलों में ये हमें खुश करते हैं. हमारे साथ खेलते हैं. अमृता मैम को मैं थैंक्स कहना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी ऑपर्चुनिटी दी है, ताकि मैं अपने डॉग्स के लिए अपना प्यार जता पाऊं.’

ब्लैक एंड ह्वाइट पेंटिंग

वेलडन एकेडमी की क्रिएटिव हेड अमृता कौर तालुजा ने बताया, ‘हर बार हमने आर्ट का मीडियम, कैनवास और एक्रेलिक कलर चुना है. पहली बार हमने ब्लैक एंड ह्वाइट पेंटिंग, जो चारकोल के साथ बनाई जाती है, उसकी वॉल (Wall) क्रिएट की है, जो आप एक्जीबिशन में देख रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘साद्यांत ने इसी तकनीक पर काम किया है. उन्होंने कैनवास पर ब्लैक एंड ह्वाइट में 2 डॉग्स की तस्वीर बनाई है. इसे एक इमोशनल तस्वीर कह सकते है, को कैनवास पर उतारा है.’

पेंटिंग एग्जिबिशन के दूसरे दिन रविवार (1 दिसंबर) को CBSE के सेक्रेटरी हिमांशु गुप्ता, दिल्ली पुलिस के EOW विंग के डीसीपी विक्रम के. पोरवाल, लेखराज गांधी, दविंदर कौर गांधी, लेखक रायसा ललवानी, कवि प्रयाग शुक्ल सहित तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. दो दिनों तक चले इस एग्जीबिशन के समापन पर तमाम प्रतिभाशाली बच्चों की हौसलाआफजाई करते हुए हिमांशु गुप्ता और विक्रम के. पोरवाल उन्हें सम्मानित किया.


¤¤¤ Artism 2024 की झलकियां ¤¤¤


-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

गंगाजल का आचमन कर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए की गई बड़े हनुमान की विशेष पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ…

6 mins ago

भारत और ब्राजील दोनों मिलकर भर सकते हैं पूरी दुनिया का पेट

"साझे प्रयासों से हर क्षेत्र में हरियाली संभव है." यह उक्ति भारत और ब्राजील जैसे…

32 mins ago

नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन पर सीएम धामी ने कहा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी

50वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए सीएम धामी ने बताया कि राज्य में…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट का दिल्ली छावनी में फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए निर्देश मांगने वाली याचिका सुनने से इनकार

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू और जस्टिस तुषार राव गडेला की खंडपीठ ने याचिका का…

2 hours ago

दिल्ली HC ने CAA के तहत नागरिकता प्राप्त व्यक्तियों के पुनर्वास पैकेज की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत नागरिकता प्राप्त व्यक्तियों के लिए…

2 hours ago