Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के संबंध में सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करके माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में सोमवार रात में इज्जतनगर पुलिस थाने में आरोपी फारुख (25) के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि इसके बाद फारुख को आईटी एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फारुख के अलावा भोजीपुरा के कुछ लोगों ने भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इन लोगों को चिह्नित कर रही है.
एसपी ने बताया कि आरोपी फारुख को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रयागराज में शनिवार देर रात तीन युवकों ने तब ताबड़तोड़ गोलियां दागकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसके बाद प्रयागराज में माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया था. साथ ही पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई थी.
अतीक और अशरफ की हत्या ने यूपी में सियासत गरमा दी है. सपा, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस हत्याकांड की जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं यूपी पुलिस ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है जो माफिया ब्रदर्स की हत्या की जांच करेगी. तीनों हमलावरों को लेकर भी जांच जारी है और इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि अतीक की हत्या के पीछे किसी गैंग का तो हाथ नहीं.
दूसरी तरफ, अतीक और अशरफ की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट भी जा पहुंचा है. माफिया ब्रदर्स की हत्या के मामले में जांच की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की गई है. जनहित याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में स्वतंत्र जांच कराई जाए. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई होगी.
-भारत एक्सप्रेस
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…
झलकारी बाई एक आदर्श वीरांगना थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी वीरता एवं साहस से भारतीय…
राजस्थान के झुंझुनू जिले का मामला. इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीर लापरवाही का…
अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…