Ayodhya Ram mandir: रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण-कार्य जोरों पर है. मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए देशभर से कुछ न कुछ अयोध्या पहुंचाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से एक विशेष रथ के जरिए 600 किलो का शिवलिंग भी अयोध्या ले जाया जा रहा है. सवा 4 फीट ऊंचे इस शिवलिंग की श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में ही प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
संवाददाता ने बताया कि ओंकारेश्वर में 600 किलो वजनी शिवलिंग नर्मदा नदी की एक बड़ी चट्टान से तैयार हुआ था. अयोध्या में लाए जाने के बाद इस शिवलिंग का रुद्राभिषेक अनुष्ठान किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रामलला की प्रतिमा श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजेगी, उस दौरान भगवान शिव का पवित्र शिवलिंग भी स्थापित किया जाएगा.
चंपत राय ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर के माध्यम से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा रहा है. जन्मभूमि मंदिर में दरवाजे और खिड़कियों के लिए लकड़ी महाराष्ट्र से लाई जा रही है, वहीं पत्थर कर्नाटक से मंगाए हैं. राजस्थान से मंगाए गए पत्थरों का इस्तेमाल भी मंदिर निर्माण कार्य में किया जा रहा है. इसी तरह मध्यप्रदेश से लाए जा रहे शिवलिंग को भी स्थापित किया जाएगा.
ओंकारेश्वर से जिस शिवलिंग को अयोध्या पहुंचाया जा रहा है, उसे नर्मदेश्वर शिवलिंग कहा जाएगा. 18 अगस्त इसे अयोध्या लाने की भव्य रथ यात्रा शुरू हुई थी. अब 5 दिनों में यह शिवलिंग 1000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके अयोध्या पहुंचाया जाएगा. उसके बाद इसे राम जन्मभूमि न्यास को सौंप दिया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय द्वारा 'चलो इंडिया' पहल की शुरुआत भारतीय प्रवासियों को…
Indian Tourism Industry: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संसद में बताया…
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…
Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…
जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…