Bharat Express

Ayodhya: राम मंदिर में स्‍थापित होंगे ‘नर्मदेश्वर’ महादेव, 1000KM की रथ यात्रा में ओंकारेश्वर से अयोध्या लाया जा रहा 600 किलो का शिवलिंग

Narmadeshwar Mahadev shivling: रामनगरी अयोध्या में अगले साल रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उस मौके पर भगवान शिव का शिवलिंग भी वहां स्थापित किया जाएगा. उसके लिए मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से 600 किलो वजनी शिवलिंग अयोध्या लाया जा रहा है.

नर्मदेश्वर महादेव (फोटो-सोशल मीडिया)

Ayodhya Ram mandir: रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्‍मभूमि मंदिर का निर्माण-कार्य जोरों पर है. मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए देशभर से कुछ न कुछ अयोध्‍या पहुंचाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से एक विशेष रथ के जरिए 600 किलो का शिवलिंग भी अयोध्‍या ले जाया जा रहा है. सवा 4 फीट ऊंचे इस शिवलिंग की श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में ही प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

संवाददाता ने बताया कि ओंकारेश्वर में 600 किलो वजनी शिवलिंग नर्मदा नदी की एक बड़ी चट्टान से तैयार हुआ था. अयोध्‍या में लाए जाने के बाद इस शिवलिंग का रुद्राभिषेक अनुष्ठान किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि रामलला की प्रतिमा श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजेगी, उस दौरान भगवान शिव का पवित्र शिवलिंग भी स्‍थापित किया जाएगा.

चंपत राय ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर के माध्यम से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा रहा है. जन्‍मभूमि मंदिर में दरवाजे और खिड़कियों के लिए लकड़ी महाराष्ट्र से लाई जा रही है, वहीं पत्थर कर्नाटक से मंगाए हैं. राजस्थान से मंगाए गए पत्थरों का इस्तेमाल भी मंदिर निर्माण कार्य में किया जा रहा है. इसी तरह मध्यप्रदेश से लाए जा रहे शिवलिंग को भी स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- महात्मा बुद्ध की वजह से ही आज एशिया के कई देश भारत के चरणों में झुकते हैं, बोले- भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय

18 अगस्त को रवाना हुई भव्य रथ यात्रा

ओंकारेश्वर से जिस शिवलिंग को अयोध्‍या पहुंचाया जा रहा है, उसे नर्मदेश्वर शिवलिंग कहा जाएगा. 18 अगस्त इसे अयोध्या लाने की भव्य रथ यात्रा शुरू हुई थी. अब 5 दिनों में यह शिवलिंग 1000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके अयोध्या पहुंचाया जाएगा. उसके बाद इसे राम जन्मभूमि न्यास को सौंप दिया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read