Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव चरम पर है. इस बीच चर्चित शिक्षाविद् और विचारक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे भारत-पाक संबंधों और पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दिव्यकीर्ति कहते हैं, “इस समय पेट से है पाकिस्तान, उसे कभी भी हो सकता है बलूचिस्तान.” उनका इशारा पाकिस्तान में चल रहे आंतरिक संघर्षों की ओर था, खासकर बलूचिस्तान, सिंध और खैबर-पख्तूनख्वा जैसे इलाकों में चल रहे अलगाववादी आंदोलनों पर. उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि एक नहीं, दो-तीन ‘बच्चे’ एक साथ पैदा हो सकते हैं. यानी- पाकिस्तान कई टुकड़ों में बंट सकता है.
डॉ. दिव्यकीर्ति का मानना है कि पाकिस्तान की सेना लोगों का ध्यान आंतरिक समस्याओं से हटाने के लिए कश्मीर में आतंक फैलाती है. उन्होंने कहा कि महंगाई, अस्थिरता और गृहयुद्ध जैसे हालात से घिरे पाकिस्तान की जनता त्रस्त है. आतंकवादी गतिविधियों के पीछे उसकी यही साजिश हो सकती है.
डॉ. दिव्यकीर्ति ने इस बात को भी सिरे से खारिज किया कि कश्मीर के स्थानीय मुस्लिम इस हमले में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “कोई भी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी नहीं मारता.” उनका कहना था कि कश्मीर में पर्यटक आते हैं तो स्थानीय लोगों की रोज़ी-रोटी चलती है. उन्होंने बताया कि पहले जहां 20-22 लाख पर्यटक आते थे, अब यह संख्या 2-2.5 करोड़ तक पहुंच चुकी है. आतंक का असर सीधा पर्यटन और आमदनी पर पड़ता है.
बलूचिस्तान, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, वहां लंबे समय से अलगाववादी आंदोलन चल रहे हैं. स्वतंत्रता की मांग वहां नई नहीं है, लेकिन मौजूदा हालात में ये आंदोलन और तेज हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद सरकार का एक और सख्त फैसला, चारधाम यात्रा पर नहीं जा पाएंगे PAK से आए लोग
गृह मंत्रालय में कल देर रात अहम बैठक हुई. गृह सचिव ने राज्यों के प्रधान…
Khalistani Terrorism: एनआईए ने 2016 नाभा जेल ब्रेक केस में फरार खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह…
Medical Negligence: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने SRN अस्पताल की हालत की जांच के लिए दो न्यायमित्र…
ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि यह भारत की आतंक…
सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा का विकास मॉडल केवल आधुनिकता नहीं बल्कि सामाजिक समानता…
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराकर पाकिस्तान अमेरिका के…