देश

Bareilly: स्मैक तस्कर से यारी इंस्पेक्टर साहब को पड़ी भारी, 7 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

Bareilly News Today: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर को एसएसपी सुशील चंद्रभान ने सस्पेंड कर दिया है. थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर थाना फतेहगंज पश्चिमी मनोज कुमार सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई स्मैक तस्कर से मिलीभगत के चलते हुई. मनोज कुमार सिंह के अलावा छह और पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है.

संवाददाता ने बताया कि स्मैक तस्कर शानू उर्फ सोनू कालिया से थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह की दोस्ती थी. उनके ऊपर इस सम्बंध में कई आरोप लगे थे, जिसकी विभागीय जांच चल रही थी. इन्हीं आरोपों की पुष्टि होने के बाद ही मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसी के साथ ही अपराधियों से सांठगांठ में लिप्त पाए गए अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है. इनमें एसओजी में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार प्रेमी, शेरगढ़ थाने में तैनात कांस्टेबल बाबर, सीबीगंज थाने में तैनात कांस्टेबल दिलदार, मुनब्बर आलम और हाफिजगंज थाने में तैनात कांस्टेबल हर्ष चौधरी का नाम सामने आया है, जिनको एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने स्मैक तस्कर सोनू कालिया को गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि उसकी मदद करते हुए वॉट्सऐप कॉल पर बात की और एफआईआर की कॉपी भी उसे वॉट्सऐप के जरिए भेजी. इसी के साथ इंस्‍पेक्‍टर पर यह भी आरोप लगा है कि 9 जुलाई को महिंद्रा पिकअप में दो मरी भैंसों को लेकर जाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था और फिर बिना आधिकारियों को इस बात की जानकारी दिए तीनों आरोपियों को छोड़ दिया गया था. इन सभी आरोपों की पुष्टि होने के बाद ही एसएससी ने सस्पेंड कर दिया.

पिछले दिनों प्रशासन ने स्मैक तस्कर सोनू कालिया पर कार्रवाई की थी, हालांकि पुलिस से मिलीभगत के चलते ही वह बचता रहा. खबर आ रही थी कि उसके घर पर बुलडोजर चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बाद में उसके मकान को हथौड़े से तोड़ा गया. बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने उसके मकान के लिंटर को ड्रिल मशीन से तोड़ा था.

ये भी पढ़ें- Raju Punjabi : ‘देसी देसी ना बोल्या कर…’ गाने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी नहीं रहे, सपना चौधरी संग थी मशहूर जोड़ी

ऑपरेटर भी सस्पेंड

हाल ही में फरीदपुर थाना कोतवाली कंप्यूटर रूम में तैनात ऑपरेटर हरीश का एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि, एक व्यक्ति के कुर्ते की जेब से रुपये निकाल रहा है और ऑपरेटर हरीश को दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जांच की गई और फिर ऑपरेटर को भी सस्पेंड कर दिया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

8 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

8 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

10 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

10 hours ago

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

10 hours ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

10 hours ago