देश

Bareilly: स्मैक तस्कर से यारी इंस्पेक्टर साहब को पड़ी भारी, 7 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

Bareilly News Today: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर को एसएसपी सुशील चंद्रभान ने सस्पेंड कर दिया है. थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर थाना फतेहगंज पश्चिमी मनोज कुमार सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई स्मैक तस्कर से मिलीभगत के चलते हुई. मनोज कुमार सिंह के अलावा छह और पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है.

संवाददाता ने बताया कि स्मैक तस्कर शानू उर्फ सोनू कालिया से थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह की दोस्ती थी. उनके ऊपर इस सम्बंध में कई आरोप लगे थे, जिसकी विभागीय जांच चल रही थी. इन्हीं आरोपों की पुष्टि होने के बाद ही मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसी के साथ ही अपराधियों से सांठगांठ में लिप्त पाए गए अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है. इनमें एसओजी में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार प्रेमी, शेरगढ़ थाने में तैनात कांस्टेबल बाबर, सीबीगंज थाने में तैनात कांस्टेबल दिलदार, मुनब्बर आलम और हाफिजगंज थाने में तैनात कांस्टेबल हर्ष चौधरी का नाम सामने आया है, जिनको एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने स्मैक तस्कर सोनू कालिया को गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि उसकी मदद करते हुए वॉट्सऐप कॉल पर बात की और एफआईआर की कॉपी भी उसे वॉट्सऐप के जरिए भेजी. इसी के साथ इंस्‍पेक्‍टर पर यह भी आरोप लगा है कि 9 जुलाई को महिंद्रा पिकअप में दो मरी भैंसों को लेकर जाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था और फिर बिना आधिकारियों को इस बात की जानकारी दिए तीनों आरोपियों को छोड़ दिया गया था. इन सभी आरोपों की पुष्टि होने के बाद ही एसएससी ने सस्पेंड कर दिया.

पिछले दिनों प्रशासन ने स्मैक तस्कर सोनू कालिया पर कार्रवाई की थी, हालांकि पुलिस से मिलीभगत के चलते ही वह बचता रहा. खबर आ रही थी कि उसके घर पर बुलडोजर चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बाद में उसके मकान को हथौड़े से तोड़ा गया. बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने उसके मकान के लिंटर को ड्रिल मशीन से तोड़ा था.

ये भी पढ़ें- Raju Punjabi : ‘देसी देसी ना बोल्या कर…’ गाने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी नहीं रहे, सपना चौधरी संग थी मशहूर जोड़ी

ऑपरेटर भी सस्पेंड

हाल ही में फरीदपुर थाना कोतवाली कंप्यूटर रूम में तैनात ऑपरेटर हरीश का एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि, एक व्यक्ति के कुर्ते की जेब से रुपये निकाल रहा है और ऑपरेटर हरीश को दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जांच की गई और फिर ऑपरेटर को भी सस्पेंड कर दिया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगे मामले में आरोपी सलीम मलिक के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के आदेश को रखा बरकरार

कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…

2 hours ago

राहुल गांधी पर BNS की धाराओं में FIR, संसद में धक्‍का-मुक्‍की के बाद BJP सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत

आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…

3 hours ago

NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के DM से मांगा जवाब

इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…

3 hours ago

मथुरा और नोएडा में 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, नकद और दस्तावेज जब्त

ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…

3 hours ago

MahaKumbh 2025: नाविकों के लिए बीमा कवर, सभी को मिलेगी लाइफ जैकेट; नावों का किराया भी 50% बढ़ेगा

महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…

4 hours ago