देश

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, हत्या के प्रयास के मामले में हुए बरी, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनको गाजीपुर (Ghazipur) से MP-MLA कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मुख्तार को हत्या के प्रयास के मामले में दोषमुक्त करार दिया गया है. इस मामले में बीते छह मई को मुख्तार की ओर से मौखिक बहस की गई थी, जिसके बाद अदालत ने फैसला के लिए 17 मई की तिथि तय की थी. बुधवार को फैसला सुनाते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को हत्या के प्रयास की साजिश के मामले में दोषमुक्त करार दिया है.

बता दें कि साल 2009 में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली में बाहुबली पर यह मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में उनको राहत मिली है, लेकिन इसके बाद भी उनका अभी जेल से निकलना संभव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Gorakhpur: पूर्वांचल के कद्दावर नेता पंडित हरिशंकर तिवारी को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी सैकड़ों की भीड़, पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर तिवारी ने भी दी श्रद्धांजलि

एमपी-एमएलए कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश दुर्गेश की अदालत में मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में बहस पूरी कर ली गई थी. इसके बाद 17 मई को फैसले के लिए तारीख तय कर दी गई थी. तो वहीं एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर केस में भी सुनवाई को पूरी कर ली है. इस मामले में मुख्तार अंसारी की ओर से अपना पक्ष रखा गया था. फिलहाल इस मामले में 20 मई की तारीख निर्धारित की गई है. मालूम हो कि मुहम्मदाबाद के मीर हसन के हत्या के प्रयास में कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया है. इसके बाद से मुख्तार को बड़ी राहत मिली है.

जानें क्या था मामला

बता दें कि मीर हसन नाम के शख्स ने मुहम्मदाबाद थाने में सोनू यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. इस केस की जांच के दौरान पुलिस ने मुख्तार पर धारा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में मुख्तार पर हत्या की कोशिश करने व साजिश रचने का आरोप था. इस केस में लंबी बहस चली और दोनों पक्षों की ओर से अपने-अपने तर्क कोर्ट के सामने रखे गए थे. इसी के बाद कोर्ट ने मुख्तार को इस केस में बरी कर दिया है. हालांकि सोनू यादव को इस मामले में पहले ही बरी किया जा चुका है.

जानें क्या अब मुख्तार अंसारी आ सकेंगे जेल से बाहर

पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या की कोशिश मामले में बरी होने के बाद भी मुख्तार अंसारी का जेल से बाहर आना संभव नहीं है. मुख्तार पर गैंगस्टर के एक और मामले में भी एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. ये केस करंडा थाना क्षेत्र में कपिल देव सिंह की 2009 में हुई हत्या से जुड़ा हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Bihar Kokila Sharda Sinha: पटना में होगा शारदा का अंतिम संस्कार, बेटे ने कहा- मां हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी

शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को सुबह-सबेरे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. एम्स में बीजेपी सांसद…

1 hour ago

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

8 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

10 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

11 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

11 hours ago