देश

Bihar Assembly: मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी का हल्ला बोल, तेजस्वी यादव से मांगा इस्तीफा

Bihar Assembly: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया. भाजपा ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई के चार्जशीट दायर किए जाने के बाद उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.

मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के व्हिप चीफ जनक राम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने लगे. उस समय तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठे हुए थे. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सदन के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘‘मौके की गंभीरता को देखते हुए हमने आज इस मामले पर जोर नहीं दिया. लेकिन शेष सत्र के दौरान हम सरकार को भ्रष्टाचार पर सफाई देने के लिए मजबूर करेंगे.’’भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के साथ समझौता कर लिया है. उन्हें अपने कृत्यों और चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.’’

इससे पहले, नीतीश को तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तथा कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ अपनी कार में विधानसभा पहुंचने को उनकी ओर से इस संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है जिसमें यादव बंधुओं के पिता लालू प्रसाद द्वारा स्थापित राजद सबसे बड़ा घटक दल है.

पत्रकारों पर भड़के नीतीश

नीतीश पुराने सचिवालय भवन से विधानसभा पहुंचे थे, जहां उन्होंने राज्य स्तरीय अभियान वन महोत्सव के हिस्से के रूप में एक पौधा रोपा. वहीं सीएम नीतीश से सत्र के दौरान सरकार को घेरने की भाजपा की योजना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘अब इसे छोड़ दें. ऐसा लगता है कि आप लोगों को एक पार्टी ने हाईजैक कर लिया है.’’

ये भी पढ़ें: UP Politics: लोकसभा 2024 को लेकर मायावती ने बनायी रणनीति, चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद मैदान में उतरेंगी

बता दें कि ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ उस समय का है जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे. हालांकि, उस समय तेजस्वी खुद नाबालिग थे. तेजस्वी जब 2017 में उपमुख्यमंत्री थे, तब उनका नाम ‘होटल के बदले भूमि घोटाले’ में सामने आया था और नीतीश ने उस विवाद से नाराज होकर राजद-कांग्रेस गठबंधन से नाता तोड़ लिया था और भाजपा के साथ एक नई सरकार बनाई थी.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

कनाडा में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी हमले पर S Jaishankar ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ये बेहद चिंताजनक

विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…

24 mins ago

Chhath Puja 2024 Day-1: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, नोट कर लें पूजन विधि

Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…

31 mins ago

Chhath Puja 2024: छठ का पहला दिन ‘नहाय खाय’ आज, शुभ मुहूर्त और खास नियम जानिए

Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…

2 hours ago

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, 400 के करीब पहुंचा औसत एक्यूआई

Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…

2 hours ago

अमेरिका में कैसे चुना जाता है नया राष्ट्रपति, क्या है ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ सिस्टम

US Presidential Elections 2024: दुनिया की निगाह अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति…

2 hours ago