बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी के साथ दार्जिलिंग हनीमून मनाने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दुल्हन ट्रेन से लापता हो गई. पति-पत्नी 27 जुलाई को दार्जिलिंग जाने के लिए नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी 12524 ट्रेन से निकले थे. करीब एक सप्ताह बाद लापता हुई दुल्हन को गुरुग्राम से बरामद किया गया है. जिसकी सूचना दूल्हे को पुलिस ने दी है. महिला के गायब होने को लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं. हालांकि इसके पीछे की सच्चाई क्या है? ये पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के रहने वाले प्रिंस कुमार बिजली कंपनी में कार्यरत हैं. फरवरी में उनकी शादी काजल नाम की युवती के साथ हुई थी. पांच महीने बाद दोनों दार्जिलिंग हनीमून मनाने के लिए जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने मुजफ्फरपुर से 27 जुलाई को नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे. पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ जब घर से निकला था तो सब ठीक था. रास्ते में जब ट्रेन किशनगंज पहुंची तो वह वॉशरूम के लिए गई और फिर वापस नहीं लौटी.
प्रिंस कुमार ने बताया कि काजल ने उसे सोने के लिए बोलकर खुद सोने की बात कही, लेकिन जब काफी देर बाद उसकी आंख खुली तो काजल अपनी बर्थ पर नहीं थी. पास में एक महिला से पूछने पर पता चला कि वह थोड़ी देर पहले मोबाइल की टॉर्च जलाकर वॉशरूम के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई.
प्रिंस कुमार ने करीब तीन दिनों तक पत्नी की इधर-उधर तलाश की, लेकिन जब कहीं कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने किशनगंज जीआरपी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने काजल को हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद किया है. जीआरपी की एक टीम बीते बुधवार (2 अगस्त) को दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. दिल्ली से जीआरपी की टीम गुरुग्राम जाएगी और फिर काजल को लेकर शनिवार को किशनगंज पहुंचेगी.
पुलिस मामले को लेकर अभी कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है कि काजल अपने साथ दूसरी लड़कियों के होने की भी बात कह रही है. इसके अलावा लगातार वह अपने बयान बदल रही है. इसलिए काजल जब किशनगंज पहुंचेंगी तभी सच सामने आएगा.
-भारत एक्सप्रेस
Bigg Boss 18: सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को बिग बॉस 18 के वीकेंड का…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह Brasil में G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलनमें भी भाग लेंगे…
14 नवंबर को भदोही सांसद विनोद बिंद के मिर्जापुर स्थित कार्यालय पर आयोजित मटन पार्टी…
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप 2.0 में China और America में…
Mokshada Ekadashi 2024 Date: मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को मोक्षदा एकादशी…
पेटीकोट कैंसर (Petticoat cancer) दरअसल त्वचा कैंसर का एक प्रकार है, जो कमर पर अधिक…