देश

Bihar में Upendra Kushwaha और Nitish Kumar की राहें फिर जुदा, जानें कब-कब नीतीश से किया किनारा

Bihar Politics: राजनीति (Politics) में मिलना और बिछड़ना बदस्तूर जारी रहता है, इसे ना कोई रोक पाया है और ना ही कोई रोक पाएगा. राजनीति समय, परिस्थितियों (Situations) और सम्भावनाओं (Possibilities) का खेल है इसलिए कब कौन किसके साथ चला जाये इसका अनुमान लगाना कठिन है. आपातकाल और जेपी आंदोलन से निकले नेताओं का गले मिलना और फिर मुह मोड़ना आज भी ज़ारी है.

ताज़ा मामला बिहार (Bihar) की राजनीति में एक उलटफेर से जुड़ा हुआ है. भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की राहें तीसरी बार अलग हो गईं हैं.

कौन हैं उपेन्द्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने 80 के दशक के मध्य में यानी 1985 में अपने राजनीतिक करियर (Political Carrier) की शुरूआत की थी. उस समय समता पार्टी के नेता जॉर्ज फर्नांडिस थे और नीतीश कुमार भी उसी पार्टी में हुआ करते थे, जो आगे चलकर बिहार के मुख्यमंत्री (Chief Minister) भी बने.

साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद के दिनों में समता पार्टी और जदयू का विलय हो गया. साल 2000 में उपेन्द्र कुशवाहा पहली बार बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) के सदस्य (MLA) बने थे और उप नेता बिहार विधान सभा के रूप में नियुक्त हुए. मार्च 2004 में लोकसभा चुनाव के बाद सुशील मोदी लोकसभा के लिए चुने गए और उसी समय जद (यू) के विधायकों की संख्या भाजपा की तुलना में बढ़ जाने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता (Opposion Leader) बन गए. वह एक बार 2010-2013 तक राज्यसभा (Rajya Sabha) के भी सदस्य रहे और वर्तमान समय में 2021 से विधान परिषद (MLC) के सदस्य हैं.

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में वह अपने दल का गठबंधन भाजपा के साथ करके एनडीए का हिस्सा बन गये. चुनावी नतीज़े एनडीए के पक्ष में आये और उपेन्द्र कुशवाहा काराकट लोकसभा से सांसद (Member of Parliament) निर्वाचित हुए, बाद में उनको मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री (H.R.D., Minister of State) बनाया गया.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा पर कोई भरोसा नहीं करेगा, हमने कब कहा तेजस्वी 2025 में CM उम्मीदवार होंगे- भड़के ललन सिंह

कब – कब राहें जुदा हुईं

यह कोई पहला अवसर नहीं है जब उपेन्द्र कुशवाहा की नीतीश कुमार से राजनीतिक राहें अलग हुई हैं. 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने उसी साल पहली बार इन दोनों के रिश्तों में दूरी आ गई और 2007 में इन्होंने जदयू से किनारा करते हुए खुद के दल राष्ट्रीय समता पार्टी (RSP) का गठन किया, कुछ समय बाद दोनों की राहें एक हो गईं. साल था 2013 और लोकसभा चुनाव (Parliamentary Story) की सरगर्मियां तेज थीं. उसी वक्त जहानाबाद (Jahanabad) के पूर्व सांसद अरुण कुमार (Ex MP Arun Kumar) के साथ मिलकर उपेन्द्र कुशवाहा ने रालोसपा (RLSP) का गठन किया और जदयू से अलग हो गये.

2021 में वह फिर नीतीश कुमार के नज़दीक आये और 20 फरवरी 2023 को उन्होंने फिर जदयू से किनारा करते हुए अपने राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) का गठन करने की आधिकारिक घोषणा करते हुए जदयू (JDU) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Divyendu Rai

Recent Posts

प्राकृतिक खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत! मोदी सरकार ने ‘नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग’ को दी मंजूरी

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…

8 mins ago

भारतीय रेल ने साल 2014 से अब तक 500,000 कर्मचारियों की भर्ती की, बोले- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…

25 mins ago

किआ इंडिया ने किया 1 लाख सीकेडी यूनिट्स का निर्यात, 2030 तक 50 फीसदी वृद्धि का रखा लक्ष्य

Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…

57 mins ago

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में आज पहली बार मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानें, पहले क्यों नहीं सेलिब्रेट किया जाता था Constitution Day

जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…

59 mins ago

एप्पल ने भारत में उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, सात महीने में प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार

2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…

1 hour ago

मारुति सुजुकी इंडिया ने बनाया कीर्तिमान, 30 लाख वाहनों का किया निर्यात

मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…

2 hours ago