देश

Bihar Politics: 2024 नहीं निशाने पर 2025! बिहार को लेकर प्रशांत किशोर का क्या मास्टर प्लान?

Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार के तौर पर कई राजनीतिक दलों के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर पिछले कई महीनों से पद यात्रा के जरिए बिहार के गांवों में पहुंच रहे हैं और अपनी सियासी जमीन तैयार कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर लोगों से बात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उसे दूर करने का आश्वासन देते नजर आए हैं. उन्होंने अब तक चुनाव लड़ने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन उनकी यात्रा की सियासी हलकों में चर्चा बहुत हो रही है.

प्रशांत पिछले साल दो अक्टूबर से जनसुराज पदयात्रा के जरिए बिहार के गांव-गांव पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई मौकों पर उनके निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा रही है. जबकि उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद के कार्यकाल को लेकर भी निशाना साधा है.

2600 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके हैं पीके

पश्चिम चंपारण से शुरू हुई पदयात्रा सारण होते हुए वैशाली जिले पहुंची है. प्रशांत अभी तक इस पदयात्रा में 2600 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके हैं. प्रशांत किशोर इस यात्रा के जरिए लोगों को उनके वोटों की कीमत बता रहे हैं तो अब तक सत्ता में रही सरकारों की कमियों को गिनाकर भविष्य का सपना भी दिखा रहे हैं. प्रशांत किशोर कभी भी खुलकर चुनाव लड़ने की बात तो नहीं करते हैं लेकिन किसी के समर्थन मांगने पर समर्थन देने से इनकार भी नहीं करते.

क्या है पीके का प्लान?

हालांकि, प्रशांत किशोर ने इस बात के संकेत जरूर दिए हैं कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वे शामिल नहीं होंगे, लेकिन उनके समर्थित प्रत्याशी कुछ सीटों पर नजर आ सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनका समर्थन किसे रहता है और बिहार की सियासत में उनका पहला सीधा प्रभाव कैसा रहता है. माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सुप्रिया सुले ने कहा था-15 दिन में दो धमाके होंगे, शरद पवार ने पहला कर दिया, दूसरा धमाका कहीं अजित पवार तो नहीं…?

यहां बता दें कि बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर हुए चुनाव में से एक सीट पर प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद ने जीत दर्ज की थी. पीके के जनसुराज अभियान की यह पहली राजनीतिक सफलता थी. इस सफलता से प्रशांत किशोर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं इस जीत से जनसुराज अभियान में जुड़े लोग भी जहां उत्साहित हैं.

प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किया गया जन सुराज अभियान मंगलवार को अपना पहला संकल्प दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 2 मई 2022 को प्रशांत किशोर ने ट्वीट के माध्यम से जन सुराज अभियान के शुरूआत करने की घोषणा की थी.

जन सुराज से जुड़े पूर्व आईपीएस राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मौजूदा विचारधारा से अलग सब को साथ लेकर जनता का सुंदर राज बनाने का संकल्प ही जनसुराज है. उन्होंने कहा कि जनसुराज का मतलब है कि 100 प्रतिशत जनसंख्या को साथ लेकर चलने के लिए जनता का सुंदर राज बनाने का संकल्प और साथ ही प्रजातांत्रिक मूल्यों की पुन: स्थापना की जाए. देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी रणनीतिकार से लेकर एक राजनेता बनने की तरफ अग्रसर प्रशांत किशोर आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में कितना प्रभाव डालते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

SC ने केरल हाईकोर्ट के त्रिशुर पूरम उत्सव पर दिशानिर्देशों पर लगाई रोक, कहा- नियम अव्यावहारिक

सुप्रीम कोर्ट ने केरल का त्रिशुर पूरम उत्सव केरल हाई कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर…

7 mins ago

Mamta Kulkarni ने 24 साल बाद भारत लौटने की बताई वजह, जानें PM Modi और राम मंदिर के बारे में क्या कहा

ममता कुलकर्णी ने 1990 के दशक में ‘करण अर्जुन’ और ‘बाजी’ जैसी हिट फिल्मों में…

41 mins ago

400 किताबें लिखने वाले SN खंडेलवाल वृद्धाश्रम में क्यों रह रहे हैं?

श्रीनाथ खंडेलवाल, वाराणसी के एक 80 वर्षीय लेखक, जिन्होंने 400 से अधिक किताबें लिखीं और…

45 mins ago

पिछले 7 वर्षों में ‘Bharatmala Project’ के तहत 18,714 किलोमीटर राजमार्गों का हुआ निर्माण : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंदरगाह और तटीय संपर्क सड़क श्रेणी के तहत, 424 किलोमीटर…

52 mins ago

अब बिना राशन कार्ड के मिलेगा अनाज, जानें Mera Ration 2.0 ऐप किस तरह से करें इस्तेमाल

Ration Card Rules: भारत सरकार ने राशन वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Mera…

1 hour ago

Noida: जेवर इंटरनेशनल Airport से सस्ते में उड़ान भर सकेंगे यात्री, जानें, सस्ती टिकट मिलने की क्या है वजह?

नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के…

1 hour ago