Samastipur Firing: बिहार के समस्तीपुर में कोर्ट परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बदमाशों ने दो कैदियों को उस वक्त गोली मार दी जब दोनों को पुलिस पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंची थी. दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था और उसी दौरान उनको गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. वहीं आनन-फानन में दोनों कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, एक कैदी की जांघ में गोली लगी है जबकि दूसरे कैदी के हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में दोनों कैदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी तरफ, कोर्ट परिसर में कैदियों को गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलने के बाद नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस सहित डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची. साथ ही मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, एसपी विनय तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे. इस बीच आला अफसर अस्पताल में भर्ती कैदियों को देखने भी पहुंचे.
बहरहाल, समस्तीपुर कोर्ट परिसर में दो कैदियों को गोली मारने की घटना पर राज्य में सियासत गरमाई हुई है. इस घटना को लेकर बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राज्य को संभाल नहीं पा रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार के लिए दुर्भाग्य हो गए हैं नीतीश कुमार…राज्य में हालात ठीक नहीं हैं और जब कोर्ट परिसर के अंदर गोलीबारी हो रही है तो राज्य में कानून व्यवस्था सख्त कैसे है…नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए.”
— भारत एक्सप्रेस
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…