देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसके साथ ही राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. इसी बीच बीजेपी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 41 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. नामों की लिस्ट जारी होने के साथ ही सियासी सरगर्मी और बढ़ गई है. वसुंधरा राजे सिंधिया ने सूची जारी होने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ” भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 41 प्रत्याशीयों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. मैं आप सभी को विजय के लिए शुभकामनाएं देती हूं.”
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. जिसमें से बीजेपी ने पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवार ऐलान किए हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी 7 मौजूदा सांसदों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबियों में शामिल नरपत सिंह राजवी का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. उनकी जगह पर विद्याधर नगर से सांसद दीया कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही वसुंधरा के एक और करीबी राजपाल शेखावत को भी टिकट नहीं मिला है.
बीजेपी ने जिन सांसदों को टिकट दिया है उनमें- सांसद दीया कुमारी, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांसद भगीरथ चौधरी, सांसद बालकनाथ, सांसद नरेंद्र कुमार, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर और सांसद देव जी पटेल का नाम शामिल है.
गौरतलब है कि राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. 3 दिसंबर को पता चलेगा कि राजस्थान की जनता ने सत्ता की चाबी किसके हाथों में सौंपी है. चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. जिसमें पहला चरण 7 नवंबर को होगा.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…