Champai Soren Swearing Ceremony Updates: लोकसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले उत्तर भारत केे दो महत्वपूर्ण राज्यों में सियासी उठापटक देखने को मिली. बिहार में जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में चले गए तो वहीं उसी से अलग होकर बने झारखंड में हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और अब चंपई सोरेन नए सीएम बनने जा रहे हैं.
राजभवन ने गुरुवार शाम को सीएम पद के शपथ की तारीख तय की तो शुक्रवार सुबह संयुक्त गठबंधन ने समय भी फाइनल कर दिया है. जानकारी के अनुसार चंपई सोरेन आज दोपहर 12 बजे झारखंड के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले बुधवार शाम को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही विधायक दल के नेता चंपई और अन्य सहयोगी राज्यपाल के न्योते का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि उन्होंने बुधवार रात 9 बजे ही सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
हालांकि इस सबके बीच राज्यपाल शपथ ग्रहण का समय तय नहीं कर रहे थे. इसके बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिखा तो गवर्नर ने उन्हें मिलने बुलाया. यह मुलाकात करीब रात 11 बजे हुई. इस दौरान राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए शुक्रवार दोपहर का समय तय किया. वहीं बहुमत परीक्षण के लिए सरकार को 10 दिन का समय मिला है.
इससे पहले महागठबंधन के विधायक रांची से हैदराबाद जाने की तैयारी में थे. रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे से ज्यादा सभी विधायक चार्टर्ड प्लेन में बैठे रहे. लेकिन घने कोहरे और मौसम खराब होने के कारण विमान उड़ नहीं सका. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सुबह सभी विधायक हैदराबाद जा सकते हैं.
वहीं हेमंत सोरेन की गुरुवार को ईडी की कस्टडी नहीं मिल सकी. कोर्ट ने उनको ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. वहीं जानकारी के अनुसार कोर्ट आज हेमंत सोरेन की रिमांड पर फैसला सुना सकती है. वहीं हेमंत की याचिका पर हाईकोर्ट ने अर्जेंसी नहीं होने की बात करते हुए खारिज कर दिया. वहीं कपिल सिब्बल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई आज हो सकती है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय द्वारा 'चलो इंडिया' पहल की शुरुआत भारतीय प्रवासियों को…
Indian Tourism Industry: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संसद में बताया…
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…
Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…
जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…