देश

चंपई सोरेन आज दोपहर 12 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, 10 दिन में साबित करना होगा बहुमत

Champai Soren Swearing Ceremony Updates: लोकसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले उत्तर भारत केे दो महत्वपूर्ण राज्यों में सियासी उठापटक देखने को मिली. बिहार में जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में चले गए तो वहीं उसी से अलग होकर बने झारखंड में हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और अब चंपई सोरेन नए सीएम बनने जा रहे हैं.

राजभवन ने गुरुवार शाम को सीएम पद के शपथ की तारीख तय की तो शुक्रवार सुबह संयुक्त गठबंधन ने समय भी फाइनल कर दिया है. जानकारी के अनुसार चंपई सोरेन आज दोपहर 12 बजे झारखंड के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले बुधवार शाम को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही विधायक दल के नेता चंपई और अन्य सहयोगी राज्यपाल के न्योते का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि उन्होंने बुधवार रात 9 बजे ही सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

आज हैदराबाद जा सकते हैं सभी विधायक

हालांकि इस सबके बीच राज्यपाल शपथ ग्रहण का समय तय नहीं कर रहे थे. इसके बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिखा तो गवर्नर ने उन्हें मिलने बुलाया. यह मुलाकात करीब रात 11 बजे हुई. इस दौरान राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए शुक्रवार दोपहर का समय तय किया. वहीं बहुमत परीक्षण के लिए सरकार को 10 दिन का समय मिला है.

इससे पहले महागठबंधन के विधायक रांची से हैदराबाद जाने की तैयारी में थे. रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे से ज्यादा सभी विधायक चार्टर्ड प्लेन में बैठे रहे. लेकिन घने कोहरे और मौसम खराब होने के कारण विमान उड़ नहीं सका. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सुबह सभी विधायक हैदराबाद जा सकते हैं.

हेमंत सोरेन की रिमांड पर फैसला आज

वहीं हेमंत सोरेन की गुरुवार को ईडी की कस्टडी नहीं मिल सकी. कोर्ट ने उनको ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. वहीं जानकारी के अनुसार कोर्ट आज हेमंत सोरेन की रिमांड पर फैसला सुना सकती है. वहीं हेमंत की याचिका पर हाईकोर्ट ने अर्जेंसी नहीं होने की बात करते हुए खारिज कर दिया. वहीं कपिल सिब्बल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई आज हो सकती है.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

इस साल 8 महीनों में करीब 62 लाख विदेशी पर्यटक आए भारत: केंद्रीय पर्यटन मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय द्वारा 'चलो इंडिया' पहल की शुरुआत भारतीय प्रवासियों को…

1 min ago

साल 2023 में कुल 9.52 मिलियन विदेशी पर्यटक पहुंचे भारत, पर्यटन मंत्री ने संसद में पेश किया आंकड़ा

Indian Tourism Industry: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संसद में बताया…

37 mins ago

प्राकृतिक खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत! मोदी सरकार ने ‘नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग’ को दी मंजूरी

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…

1 hour ago

भारतीय रेल ने साल 2014 से अब तक 500,000 कर्मचारियों की भर्ती की, बोले- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…

1 hour ago

किआ इंडिया ने किया 1 लाख सीकेडी यूनिट्स का निर्यात, 2030 तक 50 फीसदी वृद्धि का रखा लक्ष्य

Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…

2 hours ago

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में आज पहली बार मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानें, पहले क्यों नहीं सेलिब्रेट किया जाता था Constitution Day

जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…

2 hours ago