गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में जनता के लिए कई बड़े-बड़े वादे किए है. लेकिन इन वादों में एक वादा ऐसा है. जिसने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. और वो है नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलना. कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की पार्टी आई तो वो सबसे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम रखेगी. बता दें कि बीजेपी नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 2020 में बना कर तैयार किया था. इसका पहले नाम मोटेरा स्टेडियम था.
एक तरफ कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का बदलने का ऐलान तो किया ही लेकिन पार्टी के नेता भी इसका काफी विरोध भी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री एक चैनल से बात करते हुए कहा कि वो कि मोदी कभी पटेल नहीं बन सकते. उन्होंने कहा- इस चुनाव में उन्हें औकात दिख जाएगी. कांग्रेस ने इसके जरिए गुजराती अस्मिता का मुद्दा उठाया है. इसी साल जून में ये खबर भी सामने आई थी कि स्टेडियम का नाम बदलने की मांग को लेकर पाटीदार समुदाय ने एक आंदोलन भी किया था.
वहीं अशोक गहलोत ने एबीपी न्यूज से बता करते हुए कहा कि सरदार पटेल के गांव के लोग उनसे मिले है. हम इसका नाम बदलने के लिए आंदोलन चलाएंगे. नरेंद्र मोदी के नाम पर कहीं और स्टेडियम बना लेते.
दरअसल, जब मोटेरा स्टेडियम का नाम बदला गया था. तब भी इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. बीजेपी ने कहा था कि हमने केवल मोटेरा स्टेडियम का नाम बदला था जबकि स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का नाम अभी भी सरदार पटेल के नाम पर ही है.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महंगाई का भी जिक्र किया. कांग्रेस ने 500 रुपए में गैंस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है. वहीं युवाओं के लिए भी इस घोषणा पत्र में काफी कुछ देखने को मिला.पार्टी ने कहा की सत्ता में आने बाद वो सरकारी और अर्ध सरकारी 10 लाख रिक्त पड़े पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके साथ बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का करते हुए कहा है कि इनमें महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देंगे.
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों से लाखों के आभूषण और कीमती सामान…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…