Categories: देश

भारत के इस राज्य में कोहराम मचा सकता है चक्रवाती तूफान, मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर तक के लिए जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने रविवार को एक बयान में कहा कि 23 अक्टूबर को ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. आईएमडी के सूत्रों ने बताया कि अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

आईएमडी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, “19 अक्टूबर को मध्य अंडमान सागर पर बना ऊपरी हवा का चक्रवाती क्षेत्र 20 अक्टूबर 2024 को सुबह (भारतीय समयानुसार 08:30 बजे) उत्तरी अंडमान सागर पर था. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.”

चक्रवात से बंगाल की खाड़ी में बन रहा दवाब

आईएमडी ने कहा, “तूफान के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव में तब्दील होने तथा 23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य में एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके बाद 24 अक्टूबर की सुबह तक ये ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा.”

आईएमडी के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्रा ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस प्रणाली के प्रभाव के कारण समुद्र की स्थिति खराब रहेगी. 21 अक्टूबर की सुबह तक हवा की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी और उसी दिन शाम तक हवा की गति बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

120KM प्रति घंटे तक हो सकती है हवा की रफ्तार

मौसम विभाग के महानिदेशक ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह बंगाल की खाड़ी में हवा की गति 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. महापात्रा ने कहा, “जब चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से दूर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचेगा तो हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.”

आंध्र, ओडिशा और प. बंगाल में भारी बारिश होगी

इस बीच उन्होंने मछुआरों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने सलाह दी है कि वे चक्रवाती तूफान के कारण 25 अक्टूबर तक ओडिशा तट के समुद्र में ना जाएं. चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे तटीय राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है.

महापात्रा ने कहा, “ओडिशा के तटीय इलाकों में 23 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है. ओडिशा में 24 और 25 अक्टूबर को अधिकतम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.”

ये भी पढ़ें- काशी को करोड़ों की सौगात, पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

विदेशों में धन लेन-देन के आरोपी रूपेश बत्रा को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

अदालत ने रूपेश बत्रा की जमानत 10 लाख रुपये की राशि का जमानत बॉंड और…

10 mins ago

साक्षी मलिक के आरोप पर विनेश का जवाब, कहा- जब तक मैं कमजोर नहीं हूं, पहलवानों की लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती

साक्षी मलिक ने हाल में अपनी एक किताब ‘विटनेस’ नाम से लांच की है. साक्षी…

17 mins ago

“अधिकारियों का मनोबल तोड़ने वाले अपना जंगलराज भूल गए”, डॉ राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

सपा सरकार में पुलिस अधिकारियों का मान - सम्मान, जीवन तक सुरक्षित नहीं था, ईमानदार…

22 mins ago

कर्नाटक: भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में इमारत ढहने से 1 व्यक्ति की मौत

बेंगलुरु के हेनूर के पास छह मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था. रिपोर्ट के…

2 hours ago