दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब 2 हजार करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट को साउथ दिल्ली में छापेमारी के दौरान ये सफलता मिली है. इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
दिल्ली पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में ये कोकीन कहां से लाई गई? आगे कहां इसे खपाने की तैयारी थी? इसके अलावा इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के दौरान 560 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपये हैं. पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood: राहत सामग्री बांट रहे Air Force के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, पानी में करानी पड़ी लैंडिंग
-भारत एक्सप्रेस
दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ाने के लिए…
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…
कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…