देश

दिल्ली प्रदूषण: SC की फटकार के बाद जागे केजरीवाल,स्कूल बंद का किया ऐलान

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण ने लोगों की सांसों पर पहरा लगा दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब भी अक्टूबर-नवंबर आता है तो दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण परेशान करने लगता है. एक बार फिर वैसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है. लेकिन इसके बावजूद  भी दिल्ली में स्कूलों को बंद नहीं किया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की सरकार नींद से जागी है और स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया.

केजरीवाल को कोर्ट की फटकार

दरअसल शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच स्कूल खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की खिंचाई की. SC ने दिल्ली सरकार से पूछा, जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया तो बच्चों को स्कूल जाने पर क्यों मजबूर किया जा रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए आगे कहा, “आपने हमें कहा था कि स्कूल बंद हैं, लेकिन छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं. बड़े वर्क फ्रॉम होम करें और बच्चे स्कूल जाएं? आप कोर्ट में कुछ कहते हैं और सच कुछ और होता है. ऐसे में तो हमें दिल्ली सरकार पर निगरानी के लिए किसी को नियुक्त करना पड़ेगा.”

दिल्ली में मिनी लॉकडाउन

जिसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने ऐलान किया कि कल से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण के बीच मिनी लॉकडाउन लग गया है. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार के ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है..

केजरीवाल ने झाड़ा पल्ला

प्रदूषण के बढ़ते बवाल के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रदूषण को केवल दिल्ली की नहीं, बल्कि उत्तर भारत के कई शहरों की समस्या बताकर इसे व्यापक रूप देते हुए, अपनी जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ लिया. केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण के लिए केवल आम आदमी पार्टी जिम्मेदार नहीं है. इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार आगे आना होगा.

हैरानी की बात ये है कि जब तक  पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी, तब तक केजरीवाल पंजाब के किसानों को दिल्ली के प्रदूषण के लिए दोषी ठहराते थे, लेकिन अब पंजाब में भी उनकी सरकार है तो वो कुछ और कहने लगे हैं.

प्रदूषण को लेकर विपक्ष हमलावर

बीजेपी अपने विपक्ष को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है. अरविंद केजरीवाल की ओर से वायु प्रदूषण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद बीजेपी ने भी उसी अंदाज में पलटवार किया. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो यहां तक कह दिया कि प्रदूषण केवल हवा और पानी में नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल की नीयत में भी है. संबित पात्रा ने कहा कि पंजाब में इस बार पराली जलने के मामलों में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, दावे तो यही किए जा रहे हैं कि प्रदूषण को रोकने के लिए सारे जरूरी कदम उठाए जा रहे है, पर अगर कदम उठाए जा रहे हैं तो फिर उनका असर दिख क्यों नहीं रहा है?

ऐसे ही कुछ और भी सवाल हैं. मसलन, क्यों पिछले साल की तरह इस साल भी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी रोकनी पड़ीं? क्यों स्कूलों को बंद करने की नौबत आ गई ? और क्यों ऑड-ईवन स्कीम को लागू करने की बात होने लगी?

कुल मिलाकर हमें ये स्वीकार करना चाहिए कि सरकारें नीतियां तो लेकर आतीं हैं, लेकिन उन्हें ठीक तरह से लागू नहीं कर पा रही हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

4 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

6 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

7 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

7 hours ago