देश

Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने देवघर रैली में हेमंत सोरेन पर जमकर किया प्रहार, कहा- झारखंड में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देवघर में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि कोई मंत्री-मुख्यमंत्री बनता है तो हाथ से करप्शन करता है, लेकिन इन्होंने ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया. उन्होंने हेमंत सोरेन को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि वे चुनाव मैदान में आकर दो-दो हाथ कर लें. राज्य की जनता उन्हें सरकार से हटाने के लिए तैयार बैठी है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया वे 2024 में राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएं.

झारखंड में एक महीने के भीतर अमित शाह (Amit Shah) की यह दूसरी रैली है. इसके पहले बीते 7 जनवरी को उन्होंने चाईबासा में पार्टी की पहली विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था. देवघर में आज दूसरी विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां इफको के नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि इस प्लांट से प्रतिवर्ष छह करोड़ बॉटल तरल यूरिया का उत्पादन होगा, जिसकी मदद से फसलों की पैदावार में डेढ़ गुना तक इजाफा होगा.

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि वे संताल परगना को जीतने का संकल्प लेने यहां पहुंचे हैं. यहां से शिबू सोरेन के परिवार का बोरिया बिस्तर बांधकर भेज देना है. हेमंत सोरेन को आदिवासियों का विरोधी बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वोट बैंक के लालच में वे यहां की जनसांख्यिकी बदल रहे हैं. यहां घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. आदिवासियों और पिछड़े वर्ग की जनसंख्या कम हो रही है. घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. वे यहां की बहू-बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं. साहेबगंज, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा में खुलेआम घुसपैठ हो रहा है और हेमंत सोरेन इसपर रोक लगाने के बजाय सब कुछ मुस्कुरा कर देख रहे हैं.

उन्होंने कहा- हेमंत बाबू, संथाल परगना में आपने विकास का कोई काम नहीं किया केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया. जनता अब आपको जान चुकी है और आप से हिसाब मांगती है. आदिवासी बेटियों की हत्या का जवाब आपसे मांगा जा रहा है. गरीबों और आदिवासियों के विकास का पैसा दिल्ली के दरबार में पहुंचाया जा रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र साइबर क्राइम का हब बन गया है. यहां बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाकर बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं. भारत सरकार ने साइबर क्राइम से लड़ने के लिए जितनी भी मदद देनी चाही, लेकिन हेमंत बाबू किसी पर आगे नहीं बढ़े.

ये भी पढ़ें: Adani: ‘फिच’ की रिपोर्ट से मिली संजीवनी, अडानी ग्रुप को मिला बैंकों का साथ, थमेगा अडानी के शेयरों में गिरावट!

केंद्र सरकार की उपलब्धियों और कार्यों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के हित को हमेशा वरीयता दी है. आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी हैं, यह हर गरीब और हर आदिवासी का सम्मान है. कोरोना में हमने तय किया था कि सरकार किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने देगी, हमने ढाई साल तक प्रति व्यक्ति-प्रतिमाह पांच किलो अनाज मुफ्त पहुंचाया है. अब एक और साल तक हम गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाएंगे.

रैली में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास, सांसद निशिकांत दुबे, सुनील सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई नेता मौजूद रहे. रैली के पहले अमित शाह और उनकी पत्नी ने देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

भारतीय सेना के लिए 100 K9 वज्र तोपों का कॉन्ट्रैक्ट, 7628.70 करोड़ रुपये में हुआ समझौता

रक्षा मंत्रालय और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के बीच 100 K9 वज्र हॉवित्जर तोपों की…

10 mins ago

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने रचा इतिहास, भारतीय नौसेना को दो युद्धपोत किए सुपुर्द

ये दोनों युद्धपोत पूरी तरह स्वदेशी निर्माण के उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जिनमें अत्याधुनिक तकनीक का…

12 mins ago

पंजाब: CBI कोर्ट ने 6 आरोपियों को 8 महीने की सजा और जुर्माना लगाया, तत्कालीन IGP भी दोषी

सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, मोहाली ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पंजाब पुलिस के तत्कालीन…

32 mins ago

Chhattisgarh में BJP नेता Ratan Dubey हत्याकांड: NIA ने तीन माओवादी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या 4 नवंबर 2023 को नारायणपुर जिले के कौशलनार गांव…

32 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को दिया निर्देश- किसान नेता डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में करें शिफ्ट

कोर्ट ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की निगरानी करने…

46 mins ago