Deoria Murder Case: यूपी के देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को सामूहिक नरसंहार में 6 लोगों की हत्या का मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की पैतृक सम्पत्ति की तहसील प्रशासन के द्वारा पैमाइस कराई जा रही थी. तभी आस-पास के हजारों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो कर हंगामा करने लगे. पुलिस ने लाठीचार्ज करके स्थिति पर काबू पाया.
बता दें कि जमीन के विवाद में दो अक्टूबर को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की पहले धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसी के बाद प्रेम चंद यादव के पक्ष के लोगों ने प्रतिशोध के चलते सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंच गए थे और यहां पर बच्चों सहित पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया था. वहीं इस मामले में पुलिस-प्रशासन लगातार मृतक प्रेम चंद यादव के पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में बुलडोजर कार्रवाई से पहले सोमवार को पुलिस और जिला प्रशासन पैतृक मकान को ध्वस्तीकरण के लिए आज पैमाइस करने पहुंचा था कि प्रेम चंद यादव की तरफ के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि, गांव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि इस पूरे मामले को राजनीतिक रूप देने के लिए गांव वालों के साथ ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी जुट गए थे और पैमाइश के खिलाफ प्रेमचंद के घर के पास करीब एक घंटे तक हंगामा और नारेबाजी की. इसकी सूचना मिलते ही एएसपी राजेश सोनकर व सीओ अंशुमन श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचे और सपा कार्यकर्ताओं को लाठियां पटक कर भगा दिया. सभी खेत के रास्ते भाग खड़े हुए.
बता दें कि फतेहपुर के लेहड़ा टोले में सामूहिक नरसंहार के मामले में चार आरोपितों के अवैध निर्माण ढहाए जाने हैं और इसी को लेकर नाप-जोख चल रही है. सोमवार को दूसरी बार पैमाइश कराने के लिए रुद्रपुर के एसडीएम रत्नेश तिवारी, तहसीलदार अरुण कुमार बड़ी संख्या में राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया तो वहीं दबंग प्रेमचंद के अधिवक्ता गोपी यादव ने राजस्व संहिता के तहत सीमा से सीमांकन कराने की मांग की है. वहीं एसडीएम ने उनको पैमाइश को लेकर समझा दिया है और किसी तरह की दिक्कत समझ में आने पर लिखित शिकायत करने की बात कही है. साथ ही दो टीमें पैमाइश के लिए बना दी हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पैमाइश को लेकर अगर कोई भी हंगामा करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…