Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर अब साधु-संतों की ओर से भी प्रतिक्रिया आने लगी है. शंकराचार्य परिषद से जुड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस हमले को लेकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा, “अगर धीरेंद्र शास्त्री के पास भविष्यवाणी करने और पर्ची निकालकर सब कुछ बताने की शक्ति है, तो उन्होंने आतंकियों की पर्ची क्यों नहीं निकाली?”
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यह बयान उस समय दिया जब उनसे पत्रकारों ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया मांगी. उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया और सवाल उठाया कि जब देश में धर्मगुरु और चमत्कार करने वाले लोग मौजूद हैं, तो ऐसे हमलों को पहले से क्यों नहीं रोका जा पा रहा है.
धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें ‘बागेश्वर धाम सरकार’ के नाम से जाना जाता है, अपने ‘दिव्य दरबार’ और चमत्कारी पर्चियों के लिए प्रसिद्ध हैं. वे दावा करते हैं कि वे लोगों की समस्याएं बिना पूछे जान सकते हैं. ऐसे में शंकराचार्य परिषद से जुड़े एक वरिष्ठ धर्मगुरु का यह सवाल सोशल मीडिया और धार्मिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.
शंकराचार्य परिषद से जुड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, “जब तक हम अपने अंदर छिपे दुश्मनों को नहीं पहचानेंगे, तब तक सुरक्षा को लेकर सिर्फ बातें ही होती रहेंगी.” स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पूछा: “इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?” “आतंकी इतने लंबे समय तक खुलेआम कैसे घूमते रहे?” “अगर हमले के तुरंत बाद उनके नाम और फोटो मिल सकते हैं, तो ये जानकारी पहले क्यों नहीं मिली?” उन्होंने साफ कहा कि केवल बाहरी खतरे की बात करने से काम नहीं चलेगा, देश को अंदरूनी कमजोरी और लापरवाही से भी उतना ही खतरा है.
स्वामी जी का कहना है कि हर बार हमले के बाद निंदा की जाती है, मुआवज़ा दिया जाता है और फिर सब भुला दिया जाता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय है कि हम सख्त कदम उठाएं, नहीं तो देश की सुरक्षा केवल एक चर्चा बनकर रह जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने पहलगाम हमले की निंदा की, कहा- “सैन्य…
बलोच नेता अख्तर मेंगल ने जनरल मुनीर को लताड़ा: “1971 की हार और 90,000 सैनिकों…
CBI ने 'ऑपरेशन चक्र-V' के तहत मुंबई में छापेमारी कर दो और साइबर अपराधियों को…
DRDO और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है.…
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि वह फिलहाल केजरीवाल की जमानत रद्द करने…
दिल्ली हाईकोर्ट 12 अगस्त को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की उस अपील पर सुनवाई…