Punjab: पंजाब की जवानी सालों से नशे के चंगुल में तबाह हो रही है. नशे से बर्बाद परिवारों की सिसकियां अब हुक्मरानों के कानों तक शायद पहुंची हैं. पंजाब सरकार नशे के खिलाफ कार्रवाई को एक ठोस अंजाम देने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसका ऐलान भी कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर उन बंद लिफाफों के मिलने का जिक्र किया, जो सालों से बंद पड़े थे. अब इन्हें हाईकोर्ट ने सीएम मान को भेज दिया है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके बताया, “पंजाब में ड्रग्स के मामले से संबंधित कई साल से बंद पड़े माननीय हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफ़ाफे सरकार के पास पहुंच गए हैं. पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी.
पंजाब ड्रग रैकेट मामले की सुनवाई काफी लंबे समय से अदालत में चल रही थी. पिछले हफ्ते ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष तीन रिपोर्ट खोले गए. तीनों रिपोर्ट स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी SIT ने तैयार किए थे. गौतलब है कि एक रिपोर्ट को पढ़ने के बाद हाईकोर्ट ने पंजाब के पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता को नोटिस भेजने की बात कही. मामले में पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को भी अपना पक्ष रखने को कहा गया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मामले से जुड़े एटवोकेट के हवाले से दावा किया गया है कि इस संबंध में चौथी रिपोर्ट है, जिसे अभी खोला जाना बाकी है. इसके जरिए कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं. बहरहाल, तीन रिपोर्ट में जीन लोगों के नाम हैं, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि, पंजाब सरकार को भी हाईकोर्ट के पास पड़े बंद लिफाफों का इंतजार था. सरकार की दलील थी कि उन्हें भी कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी…
महाकुंभ 2025 में आने वाले 48 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग व्यापक…
आईआरसीटीसी के महाकुंभ ग्राम में पर्यटकों को रहने, खान-पान की विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ…
केंद्र सरकार ने हाल में अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था. इसी तर्ज पर…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाते…
राष्ट्रपति द्वारा मंगलवार शाम को मणिपुर, मिजोरम, केरल, बिहार और ओडिशा सहित पांच राज्यों के…