Faridabad: देश में पिछले कुछ समय से लगातार टुकड़े वाली लाश के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. जिनकी तुलना दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से की जा सकती है. इस बार हरियाणा के फरीदाबाद से मामला सामने आया है. जहां एक जंगल में सूटकेस के अंदर से कटी हुई लाश बरामद हुई है. मामला सूरजकुंड पाली रोड का है. सड़क से करीब 200 मीटर अंदर ये सूटकेस मिला है.
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक सूटकेस में मिलने वाले लाश के टुकड़ों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे इस युवक की हत्या कहीं और की गई हो और पहचान से बचने के लिए शरीर का एक हिस्सा यहां फेंक दिया हो.
हरियाणा पुलिस अब इस मामले को दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से जोड़कर देखने लगी है. इस पूरे मामले पर फरीदाबाद पुलिस ने कल सूरजकुंड के एक वन क्षेत्र में शरीर के अंगों के साथ एक सूटकेस मिलने के बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है. इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि अगर दिल्ली पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए जाना चाहती है तो नमूने अलग रखे जाएंगे.
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ये अवशेष किसी महिला के हो सकते हैं. सूटकेस से जो शव के टुकड़े बरामद हुए है वो किसी इंसान के कमर के नीचे का हिस्सा बताया जा रहा है. डेड बॉडी करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है. जिसके वजह से शव के टुकड़े काफी सड़ गए है और ऐसे में जेंडर की पहचान होना भी मुश्किल हो गई है. फिलहाल बॉडी पुलिस के कब्जे में है और लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद ही ये साफ हो पाएगी की ये लाश किस जेंडर की है. पुलिस को मौके से कुछ कपड़े भी बरामद हुए है. इसके अलावा पुलिस जंगल के आसपास के इलाके की छानबीन में जुट गई है कि कहीं आसपास और टुकड़े तो नहीं हैं.
मामला सामने आने के बाद इलाके सनसनी फैल गई है, कई लोग इसको श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे हैं. बता दें कि स्थानीय निवासी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार दोपहर में दी थी. उसने बताया कि जंगल के पास काफी ज्यादा बदबू आ रही थी. जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची उसने सूटकेस खोला और सबसे पहले उसमें से एक नीली पन्नी निकलती है. पन्नी ने नीचे एक बोरा था, जिसमें लाश के टुकड़े मिले हुए थे. उसके बाद एफएसएल (FSL) की टीम, क्राइम ब्रांच डीएलएफ(DLF), मौके पहुंची.
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है पुलिस ने आसपास के सभी CCTV को खंगालना भी शुरु कर दिया है. बताया जा है पुलिस इसके लिए पुलिस को पिछले कई 1-2 महीने के सीसीटीवी फुटेज तलाशने पड़ेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपराधिक मानहानि के मामले में…
अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के कार्यक्रम में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया…
खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 13 दिसंबर…
यह वीजा G20 देशों के विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को भारत के वैज्ञानिक और शैक्षणिक…
भारत में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार का विस्तार तेज गति से हो रहा है और यह…
IGI एयरपोर्ट की टीम की सतर्कता और प्रयासों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है,…