Faridabad: देश में पिछले कुछ समय से लगातार टुकड़े वाली लाश के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. जिनकी तुलना दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से की जा सकती है. इस बार हरियाणा के फरीदाबाद से मामला सामने आया है. जहां एक जंगल में सूटकेस के अंदर से कटी हुई लाश बरामद हुई है. मामला सूरजकुंड पाली रोड का है. सड़क से करीब 200 मीटर अंदर ये सूटकेस मिला है.
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक सूटकेस में मिलने वाले लाश के टुकड़ों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे इस युवक की हत्या कहीं और की गई हो और पहचान से बचने के लिए शरीर का एक हिस्सा यहां फेंक दिया हो.
हरियाणा पुलिस अब इस मामले को दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से जोड़कर देखने लगी है. इस पूरे मामले पर फरीदाबाद पुलिस ने कल सूरजकुंड के एक वन क्षेत्र में शरीर के अंगों के साथ एक सूटकेस मिलने के बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है. इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि अगर दिल्ली पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए जाना चाहती है तो नमूने अलग रखे जाएंगे.
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ये अवशेष किसी महिला के हो सकते हैं. सूटकेस से जो शव के टुकड़े बरामद हुए है वो किसी इंसान के कमर के नीचे का हिस्सा बताया जा रहा है. डेड बॉडी करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है. जिसके वजह से शव के टुकड़े काफी सड़ गए है और ऐसे में जेंडर की पहचान होना भी मुश्किल हो गई है. फिलहाल बॉडी पुलिस के कब्जे में है और लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद ही ये साफ हो पाएगी की ये लाश किस जेंडर की है. पुलिस को मौके से कुछ कपड़े भी बरामद हुए है. इसके अलावा पुलिस जंगल के आसपास के इलाके की छानबीन में जुट गई है कि कहीं आसपास और टुकड़े तो नहीं हैं.
मामला सामने आने के बाद इलाके सनसनी फैल गई है, कई लोग इसको श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे हैं. बता दें कि स्थानीय निवासी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार दोपहर में दी थी. उसने बताया कि जंगल के पास काफी ज्यादा बदबू आ रही थी. जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची उसने सूटकेस खोला और सबसे पहले उसमें से एक नीली पन्नी निकलती है. पन्नी ने नीचे एक बोरा था, जिसमें लाश के टुकड़े मिले हुए थे. उसके बाद एफएसएल (FSL) की टीम, क्राइम ब्रांच डीएलएफ(DLF), मौके पहुंची.
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है पुलिस ने आसपास के सभी CCTV को खंगालना भी शुरु कर दिया है. बताया जा है पुलिस इसके लिए पुलिस को पिछले कई 1-2 महीने के सीसीटीवी फुटेज तलाशने पड़ेंगे.
इस भाषण से पहले 12 दिनों में मोदी ने आदिवासी चुनौतियों पर 50 से अधिक…
वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…
Kalki Mahotsav: कल्कि धाम के पीठाधीश्वार आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निमंत्रण पर कल्कि महोत्सव के…
इस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 38 प्रतिशत संगठन मानते हैं कि आईटी फ्लेक्सिबल स्टाफिंग को…
ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…
इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर 2023 के 8.08 अरब डॉलर से 39.37 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर…