Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शादी के घर में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोरी के पैर में गोली लग गई. किशोरी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किशोरी दर्द से कराह रही है.
घटना फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र के ब्लाक आरावँ के ग्राम बजेरा की बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नई नवेली दुल्हन के आगमन के लिए बड़ी संख्या में लोग दुल्हे के दरवाजे पर खड़े थे. इसी दौरान कार दुल्हन को लेकर दरवाजे पहुंची तो पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सभी दुल्हन को घर में प्रवेश कराने की तैयारी में जुट गए.
इसी दौरान जब घर की महिलाएं दुल्हन को कार से उतारने लगी तो कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे, जिसमें पास ही खड़ी एक 17 साल की किशोरी के पैर में गोली लग गई तो पूरे घर में कोहराम मच गया. वहीं किशोरी बुरी तरह घायल हो गई. घायल युवती को आनन-फानन में सरकारी ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. दूसरी ओर घटना से आहत किशोरी के परिवारीजनों ने हर्ष फायरिंग करने वालों पर अवैध असलहा रखने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Sushma Baraik: सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में पूर्व आईपीएस समेत आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस
अरांव चौकी प्रभारी जय सिंह का कहना है कि गोली युवती के पैर में लगी है. जिसे आगरा रेफर कर दिया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश जारी है.
महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…
Year Ender 2024: साल 2024 में भारतीय राजनीति में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिनमें लोकसभा…
Video: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले कुछ महीने में होने वाले हैं. इससे पहले भारत एक्सप्रेस…
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों की लिस्ट में हनु मान, शैतान, महाराज, स्त्री…
Video: हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जंगली मुर्गे के कटआउट के साथ…
साल 2024 में क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, जिनमें…