देश

UP News: पूर्व IAS संजय भूसरेड्डी को रिटायर होने के एक महीने 11 दिन बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी RERA के अध्यक्ष

UP News: पूर्व IAS अधिकारी संजय भूसरेड्डी को रिटायर होने के एक महीने 11 दिन बाद बड़ी और अहम जिम्मेदारी दी गई है. उनको उत्तर प्रदेश भू संपदा नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं सदस्य पद पर पूर्व आईएएस रहीं डिंपल वर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस सम्बंध में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव आवास पर नितिन रमेश गोकर्ण ने आदेश जारी किया है. बता दें कि डिंपल वर्मा विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की पत्नी हैं.

मालूम हो कि बीते 30 जून को ही पूर्व आईएएस संजय भूसरेड्डी अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास व आबकारी विभाग के पद से रिटायर हुए थे. वहीं डिंपल वर्मा अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण के पद से पिछले ही साल सितंबर महीने में सेवानिवृत्त हुई थीं. गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव राजीव कुमार यूपी रेरा के अध्यक्ष पद पर तैनात थे. 30 जून को उनका कार्यकाल खत्म हुआ था. दूसरी ओर पिछले 6 महीने से रेरा में एक सदस्य का पद भी खाली चल रहा था. इस पर इन दोनों पदों पर नियुक्ति को लेकर शासन स्तर पर निर्णय लिया गया और फिर आवास विभाग ने नियुक्ति को लेकर विज्ञापन प्रकाशित करवाया.

5 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नामित न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में इन दोनों पदों के चयन के लिए चयन समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरान ही समिति ने सभी आवेदकों का साक्षात्कार लिया और इसके बाद लिफाफा बंद करके सरकार को सौंप दिया था. मालूम हो कि, उप्र भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) का मुख्यालय लखनऊ के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय ग्रेटर नोएडा में है.

ये भी पढ़ें- “जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने की… तब”, संत रविदास मंदिर के शिलान्यास के बाद बोले PM मोदी

कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं पूर्व आईएएस संजय भूसरेड्डी व डिंपल वर्मा

मालूम हो कि संजय भूसरेड्डी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनकी पहचान उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में प्रभावशाली अधिकारी के रूप में रही है. उनको प्रदेश सरकार में हमेशा ही तमाम महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रखा और उन्होंने हमेशा जनता के हित में कार्य किया. शुरू-शुरू में जब उनकी नौकरी की शुरुआत हुई थी, तब वह अल्मोड़ा से लेकर उन्नाव और बलरामपुर जिलों में बतौर जिलाधिकारी तैनात रहे. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विशेषरूप से उनके कद में बढ़ोत्तरी हुई और फिर 2017 में गन्ना विकास एवं चीनी विकास के अपर मुख्य सचिव रहे वह इस पद पर सेवानिवृत्त होने तक बने रहे. इसके साथ उन्होंने आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और कई बड़े बदलाव व सुधार भी किए.

अगर डिंपल वर्मा की बात करें तो वह बतौर जिलाधिकारी मिर्जापुर, बाराबंकी से लेकर कानपुर देहात, बुलंदशहर, गोरखपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तैनात रहीं और फिर आगे बढ़ते हुए शासन में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी तैनात रहीं और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. तो वहीं संजय भूसरेड्डी के लिए ये भी कहा जाता है कि उनकी कार्यशैली इतनी अच्छी रही है कि 2017 में यूपी में योगी सरकार बनने के बाद केंद्र से पत्र लिखकर उनको मांगा गया था. तो वहीं इसके बाद उस समय केंद्र सरकार से कार्यमुक्त होकर संजय भुसरेड्डी ने यूपी में ज्वाइन किया था और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए भी गए थे.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

Year Ender 2024: इस साल लॉन्च हुए इन स्टार्टअप कंपनियों के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल

2024 में भारत में कई कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए, जिनमें स्टार्टअप्स भी शामिल थे.…

20 mins ago

Ambedkar को लेकर BJP-Congress आमने-सामने, Rahul Gandhi ने Amit Shah का इस्तीफा मांगा, यहां जानें पूरा अपडेट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के कारण…

49 mins ago

यूपी में खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज: मेडिकल की पढ़ाई के साथ लोगों के इलाज की भी सुविधा मिलेगी, 430 बेड होंगे

वाराणसी का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज बनेगा. वहां कॉलेज परिसर…

58 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ठोस कचरा प्रबंधन और पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़ी सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने पटाखों की…

2 hours ago

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट मांगी

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि डल्लेवाल 24 दिनों से हड़ताल…

2 hours ago