Categories: देश

आंध्र प्रदेश: तिरुपति के होटलों, मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में रविवार को दो होटलों और एक मंदिर को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं. ये धमकियां आतंकवादी समूहों के नाम पर दी गई थीं. हालांकि, पुलिस ने बताया कि ये सभी धमकियां झूठी निकली हैं. यह लगातार तीसरा दिन था जब होटलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं. शहर के दो होटलों और वरदराज मंदिर को ईमेल के जरिए सूचना मिली कि उनके परिसर में बम हैं. होटलों और मंदिर के प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने स्निफर डॉग्स और बम निरोधक दस्तों की मदद से परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला.

धमकी भरे ये ईमेल डीएमके के पूर्व नेता जाफर सादिक और पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के नाम से मिले थे. इससे पहले शनिवार को दो होटलों के प्रबंधन को एक ईमेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि होटलों में बम रखे गए हैं.

पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. रविवार को दो और होटलों को ईमेल मिले. पहली बार शहर के एक मंदिर को भी बम की धमकी मिली. गहन तलाशी के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मंदिर नगरी के तीन होटलों को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकियां मिली थीं. सभी ईमेल में कहा गया था कि डीएमके के जाफर सादिक की हाल ही में गिरफ्तारी के कारण ‘अंतर्राष्ट्रीय दबाव’ बढ़ गया है.

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके के पूर्व सदस्य जाफर सादिक को इस साल फरवरी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. ईमेल में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का भी नाम शामिल है. पुलिस ने कहा कि वे इन ईमेल को भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच जारी रखे हुए हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में विमानों और सीआरपीएफ स्कूलों को दी गईं धमकियों के तुरंत बाद तिरुपति के होटलों और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

ये भी पढ़ें- असम में जितने भी घुसपैठिये पकड़े गए, उसमें कोई भी हिंदू नहीं: सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Sikkim Soldierathon: ‘फिटिस्तान – एक फिट भारत’ ने भारतीय सेना के साथ आयोजित कराया सिक्किम सोल्जरथॉन

Sikkim Soldierathon में देश के 22 राज्यों के 129 शहरों से धावक दौड़ने आये. 1600…

6 mins ago

भर्ती परीक्षा के कारण असम में 7 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा रही बंद

विभिन्न सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए राज्य के 28 जिलों…

55 mins ago

Amit Shah ने बंगाल में किया सत्ता परिवर्तन का आह्वान, बोले- 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद घुसपैठ खत्म हो जाएगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर यह हमला 13 नवंबर को…

1 hour ago

महाकाल मंदिर में अब इस तरह से हो सकेंगे भस्म आरती के दर्शन, जानिए क्या बदलाव हुआ

मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती दर्शन के एंट्री से पहले श्रद्धालुओं को हाथों में अब…

1 hour ago

Maharashtra Assembly Election 2024: NCP ने जारी की तीसरी सूची, नवाब मलिक का नाम गायब

Maharashtra Assembly Election 2024: एनसीपी अजीत पवार गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चार…

2 hours ago