देश

‘‘26/11 के Mumbai Attack के बाद भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, दोबारा ऐसा हुआ तो…’’, जानें S. Jaishankar ने और क्या कहा

26/11 Mumbai Terror Attack: केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने 2008 में हुए मुंबई हमलों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारत (India) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना दोबारा होती है तो ऐसा नहीं होगा.

जयशंकर ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘मुंबई में जो हुआ, उसका दोहराव नहीं होनी चाहिए. वहां आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ और कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. मंत्री ने कहा, ‘मुंबई भारत और दुनिया के लिए आतंकवाद-रोधी अभियान का प्रतीक है.’

आतंकवाद के खिलाफ है भारत

जयशंकर ने कहा कि जब भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) का सदस्य था, तब वह आतंकवाद निरोधक समिति (Counter-Terrorism Committee) की अध्यक्षता कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘हमने आतंकवाद निरोधक समिति की बैठक उसी होटल में की, जिस पर आतंकवादी हमला हुआ था.’

उन्होंने कहा, ‘लोग जानते हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. हम आज आतंकवाद से लड़ने में अग्रणी हैं. जब हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की बात करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि अगर कोई कुछ करता है, तो उसका जवाब दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमें भी इसका पर्दाफाश करना होगा. यह स्वीकार्य नहीं है कि आप दिन में व्यापार कर रहे हैं और रात में आतंक में लिप्त हैं.’ मंत्री ने कहा, ‘भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा. यही बदलाव है. हम आतंकवाद का पर्दाफाश करेंगे और जहां हमें कार्रवाई करनी होगी, हम कार्रवाई करेंगे.’


ये भी पढ़ें: Amit Shah ने बंगाल में किया सत्ता परिवर्तन का आह्वान, बोले- 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद घुसपैठ खत्म हो जाएगी


कांग्रेस पर हमला

यह पहली बार नहीं है जब एस. जयशंकर ने 16 साल पहले हुए 26/11 आतंकी हमलों के बारे में बात की है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे. इस साल अप्रैल में उन्होंने कहा था, ‘मुंबई हमलों के बाद पिछली यूपीए सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने लिखा था कि ‘हमने बैठकर चर्चा की. हमने सभी विकल्पों पर विचार किया. फिर हमने कुछ नहीं करने का फैसला किया और इसका तर्क यह था कि हमें लगा कि पाकिस्तान पर हमला करने की कीमत ऐसा न करने से कहीं ज्यादा है.’

उस दौरान विपक्ष में रही भाजपा ने 26/11 मुंबई हमलों के अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न करने के लिए कांग्रेस पर बार-बार हमला किया है.

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त

जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और चीन (China) जल्द ही लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त फिर से शुरू करेंगे और सीमा गतिरोध शुरू होने से पहले अप्रैल 2020 की व्यवस्था को बहाल करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि डेमचोक और देपसांग जैसे क्षेत्रों में गश्त व्यवस्था 31 अक्टूबर 2020 से पहले की स्थिति में लौट आएगी. इसमें कुछ समय लगेगा.’

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

42 minutes ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…

45 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को जारी किया नोटिस, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…

1 hour ago

भारत की फटकार के बाद पलटा कनाडा, कहा- पीएम मोदी, एस जयशंकर और NSA के खिलाफ कोई सबूत नहीं

India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…

2 hours ago

‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 371 रहा औसत AQI

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…

2 hours ago

BGT Perth Test: भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटी, नीतीश रेड्डी ने बनाए सर्वाधिक 41 रन

Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…

2 hours ago