देश

‘‘26/11 के Mumbai Attack के बाद भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, दोबारा ऐसा हुआ तो…’’, जानें S. Jaishankar ने और क्या कहा

26/11 Mumbai Terror Attack: केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने 2008 में हुए मुंबई हमलों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारत (India) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना दोबारा होती है तो ऐसा नहीं होगा.

जयशंकर ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘मुंबई में जो हुआ, उसका दोहराव नहीं होनी चाहिए. वहां आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ और कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. मंत्री ने कहा, ‘मुंबई भारत और दुनिया के लिए आतंकवाद-रोधी अभियान का प्रतीक है.’

आतंकवाद के खिलाफ है भारत

जयशंकर ने कहा कि जब भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) का सदस्य था, तब वह आतंकवाद निरोधक समिति (Counter-Terrorism Committee) की अध्यक्षता कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘हमने आतंकवाद निरोधक समिति की बैठक उसी होटल में की, जिस पर आतंकवादी हमला हुआ था.’

उन्होंने कहा, ‘लोग जानते हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. हम आज आतंकवाद से लड़ने में अग्रणी हैं. जब हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की बात करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि अगर कोई कुछ करता है, तो उसका जवाब दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमें भी इसका पर्दाफाश करना होगा. यह स्वीकार्य नहीं है कि आप दिन में व्यापार कर रहे हैं और रात में आतंक में लिप्त हैं.’ मंत्री ने कहा, ‘भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा. यही बदलाव है. हम आतंकवाद का पर्दाफाश करेंगे और जहां हमें कार्रवाई करनी होगी, हम कार्रवाई करेंगे.’


ये भी पढ़ें: Amit Shah ने बंगाल में किया सत्ता परिवर्तन का आह्वान, बोले- 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद घुसपैठ खत्म हो जाएगी


कांग्रेस पर हमला

यह पहली बार नहीं है जब एस. जयशंकर ने 16 साल पहले हुए 26/11 आतंकी हमलों के बारे में बात की है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे. इस साल अप्रैल में उन्होंने कहा था, ‘मुंबई हमलों के बाद पिछली यूपीए सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने लिखा था कि ‘हमने बैठकर चर्चा की. हमने सभी विकल्पों पर विचार किया. फिर हमने कुछ नहीं करने का फैसला किया और इसका तर्क यह था कि हमें लगा कि पाकिस्तान पर हमला करने की कीमत ऐसा न करने से कहीं ज्यादा है.’

उस दौरान विपक्ष में रही भाजपा ने 26/11 मुंबई हमलों के अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न करने के लिए कांग्रेस पर बार-बार हमला किया है.

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त

जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और चीन (China) जल्द ही लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त फिर से शुरू करेंगे और सीमा गतिरोध शुरू होने से पहले अप्रैल 2020 की व्यवस्था को बहाल करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि डेमचोक और देपसांग जैसे क्षेत्रों में गश्त व्यवस्था 31 अक्टूबर 2020 से पहले की स्थिति में लौट आएगी. इसमें कुछ समय लगेगा.’

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

1 hour ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

2 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

2 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

3 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

3 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

3 hours ago