Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मजाकिया अंदाज देखने को मिला, जिस पर खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने एक दुकानदार से बात करते हुए सांसद रवि किशन की इस तरह चुटकी ली कि वहां मौजूद हर कोई खिलखिला कर हंस पड़ा तो वहीं रवि किशन तुरंत सफाई देने लगे. दरअसल हुआ ये कि सीएम योगी ने दुकानदार से पूछा कि मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पेमेंट किया था कि नहीं. इतना सुनते ही मौके पर मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता हंसने लगे. सीएम योगी का ये अलग अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस घटना के तुरंत बाद ही रवि किशन खड़े होकर सफाई देने लगेऔर दुकानदार से कहा कि बताओ मैंने पैसे दिया था कि नहीं. इस पर दुकानदार ने हां में सिर हिला दिया. बता दें कि बुधवार को जेपी नड्डा एक कार्यक्रम के सिलसिले में गोरखपुर पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम योगी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे. सभी ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान कई कार्यक्रमों में जेपी नड्डा ने हिस्सा लिया. इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने हंसते हुए एक दुकानदार से पूछा कि इनमें (बीजेपी नेताओं) से कोई तुम्हारी दुकान पर आया था. जिस पर दुकानवाले ने कहा- हां, सांसद जी (रवि किशन) आए थे. इस पर सीएम ने तुरंत पूछा कि उन्होंने क्या खाया था? इस पर दुकानदार ने कहा- मोमोज.
यह सुनकर सीएम योगी ने मजाक के लहजे में तुरंत कहा कि, पेमेंट वगैरह किया था कि नहीं. ये सुनते ही नड्डा, भूपेंद्र चौधरी व अन्य नेता खिलखिला कर हंस पड़े. वहीं रवि किशन सीएम योगी के ठीक पीछे बैठे थे. उन्होंने जैसे ही ये बाते सुनीं तुरंत खड़े होकर बोल पड़े और दुकानदार से कहा कि बताओ न पैसे दिए थे या नहीं? इस पर दुकानदार ने हां में जवाब दिया . वहीं इस पूरे वाकये को लेकर काफी देर तक भाजपा नेता हंसते रहे और रवि किशन भी मुस्कुरा दिए. तो दूसरी ओर सीएम योगी का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा में जाति…
आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…
Chhath Kharna Puja 2024 Mistakes: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत 5…
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व…
बिहार के लोगों के लिए खास महत्व रखने वाले यह पर्व चार दिनों तक मनाया…