देश

Gujarat Elections: गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान, मैदान में 788 उम्मीदवार, जानिए पूरा लेखा-जोखा

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान होना है. इस चुनाव में 788 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पांच साल पहले इन सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, लेकिन इस बार सियासी हालात बदले हुए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है और मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.

कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए पहले चरण का चुनाव अहम

2017 में बीजेपी को सौराष्ट्र में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा था जबकि दक्षिण गुजरात में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. कांग्रेस और बीजेपी के बीच सौराष्ट्र-कच्छ की कुछ सीटों पर सीधा मुकाबला है तो कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के इलाके में पाटीदार समुदाय अहम है. यहां ओबीसी वर्ग की संख्या भी काफी अधिक है.

पहले चरण में 2.39 करोड़ वोटर्स

पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. पहले चरण के लिए कुल मतदाता 2,39,56,817 हैं, जो इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 1,24,22,518, महिला मतदाता 1,15,33,797 और थर्ड जेंडर मतदाता 503 हैं. राजकोट, सुरेंद्रनगर, कच्छ, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी और वलसाड की सीटों पर 2017 के चुनाव में 68 फीसदी वोटिंग हुई थी.

788 उम्मीदवार मैदान में

दक्षिण गुजरात में 7 जिले की 35 सीटें हैं जबकि सौराष्ट्र-कच्छ के 12 जिले की 54 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण में बीजेपी ने 89 उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस ने 89 तो आम आदमी पार्टी ने 88 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने 57, AIMIM ने 6 सपा ने 1 (निर्दलीय कैंडिडिट को समर्थन) सीट पर कैंडिडेट उतारा है. पहले चरण में 70 महिला उम्मीदवार हैं जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 339 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

दलबदलुओं के सहारे बीजेपी

2017 के विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र-कच्छ इलाके से जीते हुई कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें मोरबी से बृजेश मेरजा
लिंबडी से सोमा पटेल, विसावदार से हर्षद रिबदिया, ध्रांगधरा से परसोतम सबरिया, जसदान से कुंवरजी बावलिया, जामनगर से वल्लभ धाराविया, मानवदार से जवाहर चावड़ा, तलाला से भगवान बरद, धारी से जेवी काकड़िया और गढ़डा से प्रवीण मारू हैं. देखना है क्या ये उम्मीदवार बीजेपी को जीत दिला पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात में बोले CM योगी- गोधरा में रामभक्तों ने बलिदान दिया, कांग्रेस आस्था का अपमान करती थी

2017 के चुनाव में क्या ट्रेंड था?

2017 के चुनाव में गुजरात में सौराष्ट्र-कच्छ के इलाके में बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ी थी जबकि दक्षिण गुजरात में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी ने 48 (49.3%) तो कांग्रेस ने 38 (41.7%) सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, अन्य के खाते में 3 (9%) सीटें गई थीं.

सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर 65 फीसदी वोटिंग हुई थी और यहां कांग्रेस के खाते में 28 सीटें, बीजेपी को 20 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिली थीं. जबकि, दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर 70 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिनमें बीजेपी को 27 सीटों पर और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थीं.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

राहु करने जा रहा है नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशि वालों को होगी परेशानी, फूंक-फूंककर रखें कदम

Rahu Nakshatra Parivartan: राहु 10 नवंबर को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है.…

22 mins ago

शारदा सिन्हा के बेटे से पीएम ने फोन पर की बात, बोले- संयम रखें छठी मैया सब ठीक करेंगी

Sharda Sinha Health Update: मंगलवार सुबह शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने उनका हेल्थ…

1 hour ago

धन-वैभव के कारक शुक्र और गुरु मिलकर संवारेंगे 3 राशि वालों की किस्मत, 7 नवंबर से शुरू होंगे अच्छे दिन

Rashi Parivartan Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और शुक्र से राशि परिवर्तन योग बनने…

1 hour ago

कनाडा में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी हमले पर S Jaishankar ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ये बेहद चिंताजनक

विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…

2 hours ago

Chhath Puja 2024 Day-1: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, नोट कर लें पूजन विधि

Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…

2 hours ago

Chhath Puja 2024: छठ का पहला दिन ‘नहाय खाय’ आज, शुभ मुहूर्त और खास नियम जानिए

Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…

3 hours ago