AIIMS Server Down: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सर्वर लगातार छठे दिन सोमवार को भी डाउन रहा है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने सूत्रों के हवाले से जानकारी साझा की है कि सोमवार को हैकर्स ने कथित तौर पर एम्स से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपए की मांग की है. एम्स का सर्वर हैक (AIIMS Server Down) होने से लगभग तीन से चार करोड़ मरीजों के डेटा के साथ छेड़छाड़ होने का भी खतरा है. वहीं, इस संबंध में दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने 25 नवंबर को मामला दर्ज किया था.
सूत्रों ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण इमरजेंसी, आउट पेशेंट, इन पेशेंट और प्रयोगशाला विंग में रोगी देखभाल सेवाओं को मैन्युअल रूप से सीमित किया जा रहा है.
इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-आईएन), दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय इस मामले की जांच में जुटा है. जांच एजेंसियों की सिफारिशों पर अस्पताल में कंप्यूटर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एम्स सर्वर में पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों, नौकरशाहों और न्यायाधीशों सहित कई वीआईपी का डेटा मौजूद है.
इस दौरान ई-अस्पताल के लिए एनआईसी ई-हॉस्पिटल डेटाबेस और एप्लिकेशन सर्वर को बहाल कर दिया गया है. पीटीआई ने सूत्र के हवाले से बताया कि एनआईसी की टीम एम्स में स्थित अन्य ई-हॉस्पिटल सर्वर वायरस को हटाने की कोशिश में लगी है. ई-अस्पताल सेवाओं को बहाल करने के लिए व्यवस्थित किए गए चार भौतिक सर्वरों को स्कैन किया गया है और डेटाबेस और अनुप्रयोगों के लिए तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें : Shradha Murder Case: आरोपी आफताब पर तलवारों से हमले की कोशिश, पुलिस को निकालनी पड़ी पिस्टल, हिरासत में लिए गए हमलावर
वहीं, एम्स के नेटवर्क को सेनिटाइज करने का काम जारी है. सर्वर और कंप्यूटर के लिए एंटीवायरस का उपयोग किया जा रहा है. 50 में से 20 सर्वरों को स्कैन किया गया है और ये गतिविधि चौबीसों घंटे चल रही है. नेटवर्क को ठीक करने का काम पांच और दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
-भारत एक्सप्रेस
नासा का स्पेस सूट अपनी कीमत और उन्नत तकनीकी सुविधाओं के कारण चर्चा में है.…
कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…
आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…
इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…
ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…
महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…