देश

बुलंदशहर में ‘हर्ष फायरिंग’ से मातम में बदलीं खुशियां, गोली लगने से एक की मौत

Bulandshahr: बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र में सगाई समारोह में हुई ‘हर्ष फायरिंग’ से उस समय शोक की लहर फैल गई जब इससे एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना इलाके में रविवार को दीपक नाम के युवक का सगाई समारोह चल रहा था कार्यक्रम के दौरान दीपक के भाई विशाल नें गोली चला दी जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से समारोह में भगदड़ मच गई.

आरोपी पुलिस हिरासत में

सगाई समारोह में हुई ‘हर्ष फायरिंग’ से मृत युवक की शिनाख्त बीबीनगर निवासी शरद शर्मा (24) के रूप में हुई जबकि घायल हुए खैर निवासी राजकुमार का इलाज जल रहा है. स्याना की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वंदना शर्मा ने इस मामले में बताया कि घटना रविवार की शाम को हुई और आरोपी पुलिस हिरासत में है.

उन्होंने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जिस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया, उसे बरामद कर लिया गया है और सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. सीओ वंदना शर्मा ने ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी बीबीनगर ने बताया कि बंदूक लाइसेंसी है अथवा नहीं इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पिटाई से युवक की मौत के बाद आगजनी और तोड़फोड़, इलाके में तनाव के बाद धारा 144 लागू

ऐसे हुई घटना

इस समारोह मे उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक साथ दो गोली लोड कर जैसे ही युवक ने बंदूक ऊपर कर फायरिंग करनी चाही तभी गोली चल गई. इसमें से एक गोली शरद कुमार (20) के सिर में जा लगी. इससे वह तुरंत लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया जबकि बंदूक की दूसरी गोली दीपक के दोस्त राजकुमार के कंधे को चीरते हुए निकल गई.

राजकुमार को घायलावस्था में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसने खून से लथपथ कपड़े भी बदले. पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. वहीं शरद कुमार को केशोपुर सठला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Rohit Rai

Recent Posts

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

5 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

15 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

20 mins ago

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

49 mins ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

50 mins ago

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

1 hour ago