उत्तराखंड में आज (13 मार्च 2024) भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से ‘उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है. होटल पैसेफिक, देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्री, प्रशासनिक अफसरों के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में आर राजेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. आर राजेश कुमार ने बताया उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और हाईटेक किया जा रहा है. इसके लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी के साथ सुधार हो रहा है.
प्राइवेट सेक्टर में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच काफी अहम मानी जाती हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए आर राजेश कुमार ने भारत एक्सप्रेस को बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्राइवेट सेक्टर में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए पीपीपी मॉडल पर फोकस किया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड में हर इलाकों में स्वास्थ्य सेंटर्स की शुरुआत की जा रही है. उत्तराखंड में 2018 से आयुष्मान योजना की शुरुआत हुई. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसमें गोल्डन कार्ड की सुविधा भी जोड़ी है. वहीं सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केरल मॉडल को अपनाने पर विचार हो रहा है. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी के साथ सुधार हो रहा है.
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…