Heavy Rain in Delhi NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को शुरू हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जानलेवा हादसे हुए. गाजीपुर में सामान खरीदने गई एक महिला और उसका बेटा पानी से भरे नाले में बहकर डूब गए. दोनों की मौत हो गई. इसी तरह ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में दीवार गिरने दो लोगों की जान चली गई. इसी तरह ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक जिम की छत गिर गई, जहां दो लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में भारी बारिश के बाद जलभराव हुआ, वहां से गुजर रही 22 वर्षीय महिला और उसका बच्चा उसमें गिर गया और उनकी डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, महिला और उसका बच्चा सामान खरीदने के लिए बाहर गए थे. तभी वे जलभराव वाले नाले में गिर गए. दिल्ली पुलिस ने कहा, “हादसे के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”
वहीं, इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली के एलजी से सवाल पूछा. उन्होंने महिला और बच्चे की मौत के लिए डीडीए को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- “आज दिल्ली और उत्तर प्रदेश की खोड़ा कॉलोनी की सीमा पर डीडीए द्वारा बनाए जा रहे नाले में किसी भी प्रकार की बेरिकाडिंग ना होने की वजह से एक महिला और उनकी ढाई साल की बच्ची की उस नाले में गिरने से मौत हो गई. मैं उम्मीद करता हूं कि डीडीए के इन लापरवाह अफसरों पर दिल्ली के एलजी सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे और पुलिस इस मामले में केस दर्ज करेगी.”
बता दें कि बुधवार शाम और गुरुवार रात को भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में यातायात पूरी तरह ठप हो गया. जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को शहर के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बुधवार शाम बहुत भारी बारिश और गुरुवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे.”
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 5 अगस्त तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
— भारत एक्सप्रेस
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…
जहरीली धुंध के कारण लोगों की सांसें घुट रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 15,000…
Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…
पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…
Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…