झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम जहां मुख्यमंत्री सोरेन के आवास पर मौजूद हैं, वहीं रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के परिसर में दो मिनी बसें प्रवेश करती देखी गईं. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी भी हो सकती है. कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा पूछताछ के बीच यह बात सामने आई है.
वहीं इससे पहले आज हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें और उनके पूरे समुदाय को ‘परेशान’ करने और ‘बदनाम’ करने की कोशिश की जा रही है.
ईडी के अधिकारी गए थे दिल्ली
वहीं इससे पहले ईडी के अधिकारी कथित भूमि घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए सोमवार रात राष्ट्रीय राजधानी में स्थित सोरेन के आवास पर गए और कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री का पता नहीं चल सका है. केंद्रीय एजेंसी ने दो कारें और 36 लाख रुपये जब्त किये लेकिन झामुमो नेता नहीं मिले. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सोरेन को नया समन जारी कर कहा है कि वह 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध रहें, नहीं तो एजेंसी खुद उनके पास पूछताछ के लिए जाएगी. ईडी द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री को जारी किया गया यह दसवां समन है, जिसकी समय सीमा आज पूरी हो रही है. रांची में मुख्यमंत्री आवास के आसपास भारी पुलिस तैनाती की गयी है. वहीं कहा जा रहा है कि विधायकों के टूटने के डर को देखते हुए उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कराया जा सकता है.
वहीं रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई.
इसे भी पढ़ें: Budget Expectations 2024: वित्त-मंत्री 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट, हेल्थ सेक्टर की मांग- GDP का 5% हो स्वास्थ्य बजट
सुप्रीम कोर्ट ने केरल का त्रिशुर पूरम उत्सव केरल हाई कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर…
ममता कुलकर्णी ने 1990 के दशक में ‘करण अर्जुन’ और ‘बाजी’ जैसी हिट फिल्मों में…
श्रीनाथ खंडेलवाल, वाराणसी के एक 80 वर्षीय लेखक, जिन्होंने 400 से अधिक किताबें लिखीं और…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंदरगाह और तटीय संपर्क सड़क श्रेणी के तहत, 424 किलोमीटर…
Ration Card Rules: भारत सरकार ने राशन वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Mera…
नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के…