देश

हिमाचल प्रदेश में 6 बागी विधायक अयोग्य घोषित, राज्यसभा चुनाव में की थी क्राॅस वोटिंग

Himachal Pradesh Speaker disqualifies 6 rebel MLA: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से शुरू हुआ सियासी संकट अभी थमा नही है. जानकारी के अनुसार हिमाचल के स्पीकर सतपाल पठानिया ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने पर कांग्रेस के 6 विधायकों को अघोषित कर दिया है. उन्होंने बताया कि दल-बदल कानून के तहत उन्हें मंत्री हर्षवर्धन के माध्यम से 6 बागी विधायकों की शिकायत सचिवालय को मिली थी.

जानकारी के अनुसार सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, लखनपाल, देवेंद्र बुट्टो और लखनपाल की सदस्यता रद्द की गई है. इसके साथ ही स्पीकर ने कहा कि आया राम गया राम की राजनीति नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव का व्हिप इस फैसले का पार्ट नहीं है. यह फैसला बजट सत्र के व्हिप के आधार पर लिया गया है.

पार्टी के व्हिप का किया उल्लंघन

स्पीकर ने आगे कहा कि उन्होंने चुनाव तो कांग्रेस पार्टी से लड़ा लेकिन पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया. पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं दिया. मेरे पास 30 पेज का ऑर्डर है. मैंने दोनों पक्षों को पूरी तरह सुनने के बाद यह फैसला दिया है. बता दें कि मंगलवार को संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ भाजपा ने हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि भाजपा को जीत के लिए 35 वोट की जरूरत थी. जबकि कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं. वहीं भाजपा के पास 25 विधायक हैं.

ऐसे जीते भाजपा प्रत्याशी

जब चुनाव हुए तो कांग्रेस के 6 विधायकों ने 6 क्राॅस वोटिंग की. इसके अलावा 3 निर्दलीयों ने भी भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी को 34-34 वोट मिले. इसके बाद पर्ची के जरिए फैसला किया गया. जिसमें भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को विजयी घोषित किया गया.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

मणिशंकर अय्यर का फिर जागा पाकिस्तान प्रेम, दिया ऐसा बयान कि सियासी हंगामा होना तय, पढ़ें पूरी खबर

Mani Shankar Aiyar on Pakistan: मणिशंकर अय्यर ने कहा कि अगर हम उनकी (पाकिस्तान) इज्जत…

1 hour ago

UP News: सिर पर जूते रखकर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगते दिखे पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप, जमकर वायरल हो रहा Video

पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप अपनी जाति की दुहाई देते हुए अखिलेश यादव के समर्थन में…

1 hour ago

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत की रैंकिंग में सुधार, जानें, RSF की रिपोर्ट में चीन और पाकिस्तान की स्थिति

इस रिपोर्ट को बनाने के लिए 5 चीजों को लिया जाता है. जिसमें राजनीतिक, कानूनी…

2 hours ago