देश

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जम्मू में हिंदू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मंगलवार को जम्मू में विभिन्न हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर एक विशाल रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

प्रदर्शनकारियों ने जताया कड़ा विरोध

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस के खिलाफ जोरदार विरोध जताया. संत समुदाय, भूतपूर्व सैनिक और अन्य संगठनों ने मोहम्मद यूनुस की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश के हालात पर कड़ा रुख अपनाए. विरोध-प्रदर्शन में महामंडलेश्वर निर्मल सिंह स्वामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा, पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद के अलावा कई अन्य हस्तियों ने शिरकत की.

महामंडलेश्वर निर्मल सिंह स्वामी ने कहा, “बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं का जीना मुहाल कर दिया गया है. कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यकों का जीना मुश्किल कर दिया है. हिंदुओं को तो घरों से निकालकर मारा जा रहा है. माताओं-बहनों का बलात्कार किया जा रहा है. छोटे-छोटे बच्चों को बड़ी ही क्रूरता के साथ पीटा जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र भी मूक-बधिर बनकर देख रहा है. इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है. हम इसलिए यह रैली निकाल रहे हैं.”

“भारत चुप रहने वाला नहीं है”

सतपाल शर्मा ने कहा, “जम्मू शहर ही नहीं, देश के हर हिस्से में आज हिंदू संगठित होकर बांग्लादेश में वातावरण खराब करने वाली ताकतों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदू-मुसलमान एक साथ रहता था. जिस समय बांग्लादेश आजाद हुआ था, उस समय हिंदुओं की संख्या बहुत अधिक थी. आज वहां बहुत कम संख्या में हिंदू बचे हैं. उनको वहां से भगाया गया, या उन्हें खत्म किया गया. इसी के विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हम बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि भारतवर्ष चुप रहने वाला नहीं है.”

यह भी पढ़ें- सीलमपुर के AAP विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ी, मुसलमानों की अनदेखी का लगाया आरोप

एस.पी. वैद ने कहा, “बांग्लादेश के अल्पसंख्यक, चाहे हिंदू हों, सिख हों, इसाई हों, सबको वहां मारा जा रहा है. वह सब वहां के रहने वाले हैं. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. वहां की सरकार उन्हें बचाने में नाकामयाब रही है. अगर उनके बस का नहीं है तो अंतर्राष्ट्रीय शांति सेना वहां भेजी जानी चाहिए.”

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

दिल्ली में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, बारिश की संभावना से बढ़ेगी सर्दी: IMD

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम…

9 mins ago

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार: नशीली दवाओं के विनाश पर बड़ा कदम

डीजीपी ने बताया कि इस सफलता में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गृह मंत्रालय, और स्थानीय अधिकारियों…

22 mins ago

पीएम मोदी के नेतृत्व में जो बदलाव हुए, वह दिखावे तक सीमित नहीं : जॉन्टी रोड्स

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की…

24 mins ago

हिंदी सिनेमा का वो खूंखार विलेन, जो मुंहमांगी फीस न मिले तो छोड़ देता था फिल्म, इन मशहूर डायलॉग से मिली अलग पहचान

बॉलीवुड के खूंखार विलेन कहे जाने वाले एक्टर ने अपने करियर में 400 से ज्यादा…

32 mins ago

सारी दुनिया प्रयागराज के महाकुंभ में आने को आतुर है : डॉ. दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 144 वर्षो के बाद…

1 hour ago