Bareilly Road Accident: बरेली-नैनीताल हाईवे पर आज रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और ट्रक की भीषण टक्कर से हुए इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी, बरेली सुशील चंद्रभान ने बताया की भोजीपुरा के पास हाईवे पर एक कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हुई जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई. एक बच्चे सहित 8 लोगों के शव निकाले गए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
आग का गोला बनी कार
बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा में बहेड़ी की तरफ से आ रहे एक डंपर की आर्टिगा कार से जोरदार टक्कर हो गई. कार में सवार लोग शहर के फहम लॉन से शादी समारोह से लौट रहे थे. टक्कर इतना जोरदार था कि कार का सीएनजी टैंक फट गया और कार में आग लग गई. वहीं कार में सेंटर लॉक होने की चलते कोई भी बाहर नहीं निकाल पाआ. मरने वाले लोगों में एक बच्चा भी शामिल है.
शादी समारोह से लौट रहे थे कार में सवार लोग
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव बहेड़ी के लिए वापस लौट रहे थे. रात में लगभग 12 बजे के आसपास दभौरा गांव में अचानक से कार का टायर फट गया और कार अपना संतुलन खो बैठी, जिसके बाद वह सड़क के दूसरी तरफ चली गई और सामने से आ रही डंपर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. डंपर से टकराने के बाद लगभग 30 मीटर तक कार घिसटती रही.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ से गिरफ्तार किए गए गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी, घटना को अंजाम देने के लिए चलाई थीं 17 गोलियां
दोनों वाहनों की टक्कर से इतना तेज धमाका हुआ कि आसपास रहने वाले लोगों की नींद खुल गई. धमाका सुन लोग घरों के बाहर निकल गए. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. हालांकि, कार के लॉक होने की वजह से किसी भी सवार को बाहर नहीं निकाला जा सका.
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…