Bharat Express

चंडीगढ़ से गिरफ्तार किए गए गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी, घटना को अंजाम देने के लिए चलाई थीं 17 गोलियां

Sukhdev Singh Gogamedi murder case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपी

Sukhdev Singh Gogamedi murder case: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दो शूटर्स और हत्या से जुड़े एक और शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दोनों के गिरफ्तार किया है. दोनों को चंडीगढ़ के सेक्टर 22 A के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. दोनों शूटर्स के नाम रोहित राठौर और नितिन फौजी है. वहीं तीसरे शख्स का नाम उधम है.

संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हुई गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को क्राइम ब्रांच ऑफिस लाया गया.

17 बार की थी फायरिंग

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. हत्या के बाद आरोपियों ने हथियारों को छुपा दिया था, ऐसे में पुलिस उनको हथियारों की बरामदगी के लिए उनको लेकर उस जगह पर जा सकती है. इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए कुल 17 बार फायरिंग की गई थी.

बता दें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को 5 दिसंबर को दोपहर में करीब डेढ़ बजे दो शूटरों ने घर में घुसकर दिनदडाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद यह पता चला कि वो शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ थे.

इसे भी पढें: Chhattisgarh New CM: किस फॉर्मूले के तहत छत्तीसगढ़ में सीएम चुनेगी BJP? ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान

मनाली से पहुंचे थे चंडीगढ़

मिली जानकारी के अनुसार. शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के दाहिने हाथ माने जाने वाले वीरेंद्र चाहन और दानाराम के लगातार सम्पर्क में था. वहीं अब तक जो सूचना मिली है उसके अनुसार वीरेंद्र चाहन और दानाराम के इशारे पर ही गोगोमेड़ी की हत्या को अंजाम दिया गया था. वहीं अब पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी भागकर हरियाणा के हिसार चले गए थे और वहां से मनाली होते हुए चंडीगढ़ पहुंचे थे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read