Tunisha Sharma: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है. तुनिशा का एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान ने कथित तौर पर पुलिस पूछताछ में बताया कि दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस के बाद देश के माहौल से इतना परेशान था कि वो उसने भी ब्रेकअप करने का फैसला किया था.
मुंबई पुलिस को शीजान ने बताया कि उसने श्रद्धा हत्याकांड को देखने के बाद उसने तुनिशा (Tunisha Sharma) से अपने रिश्ते को खत्म कर लिया. इतना ही नहीं उसने अपनी एक पूर्व प्रेमिका को बताया कि दूसरे समुदाय के होने के अलावा दोनों के बीच उम्र का भी काफी फैसला है. पुलिस पूछताछ के दौरान शीजान ने बताया कि ब्रेकअप होने के बाद एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी.
बता दें कि खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने शीजान को पुलिस रिमांड में भेज दिया था. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है.
बीते 24 दिसंबर को मुबंई के एक टीवी सीरियल के सेट पर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की लाश मिली थी. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, टी ब्रेक के दौरान एक्ट्रेस शौचालय गई, जब बहुत देर तक वापस नहीं आईं, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसे लटका हुआ पाया. इस दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : Tunisha Sharma Case: तुनिशा शर्मा डेथ केस को शिंदे सरकार के मंत्री ने बताया लव जिहाद का मामला, जानिए पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर शुरुआती जांच के पुलिस का कहना है कि तुनिशा (Tunisha Sharma) के इस कदम के पीछे शीजान के साथ हुआ उसका ब्रेकअप हो सकता है. पुलिस का ये भी कहना है कि मामले की एफआईआर से पता चला है कि दोनों कलाकार रिश्ते में थे और 15 दिन पहले ही उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. पुलिस का कहना है कि तुनिशा कथित तौर पर तनाव में थी.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…