उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आज (21 सिंतबर) से इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है. 5 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेड शो के लिए अब तक 60 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. ट्रेड शो मे विश्वभर के खरीदार जुटेंगे. जिसमें एक ही छत के नीचे यूपी के 75 जिलों के उत्पादों को खरीदने और देखने का मौका लोगों को मिलेगा. ये जानकारी ओद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दी.
औद्योगिक मंत्री नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं से भरा हुए राज्य है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के जरिए कारोबार में तेजी आई है. इसके अलावा एमएसएमई के लिए भी संभावनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी बनाने के लिए सीएम योगी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यह ट्रेड शो मील का पत्थर साबित होने वाला है. सरकार ऐसे आयोजन हर साल करने की तैयारी कर रही है.
इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सभी पहलुओं को समेटे हुए है. इस ट्रेड शो में नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रोडक्ट्स के अलावा MSME उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. ट्रेड शो में आने वाले लोगों को प्रदेश की कला, संस्कृति और खान-पान देखने और उसका अनुभव लेने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Khalistani Supporters: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिर उगला जहर, निज्जर की हत्या में बताया भारत का हाथ
उन्होंने बताया कि इस ट्रेड शो में दो हजार लोग अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. जिसमें 54 जीआई टैग उत्पाद भी शामिल रहेंगे. एक ही छत के नीचे व्यापारी, ग्राहक और निर्यातक होंगे. खास बात ये है कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में महिला उद्यमियों के साथ ही स्टार्टअप्स को भी मौका दिया गया है. ट्रेड शो में करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बिजनेस और 3 बजे से रात के 8 बजे तक आम लोग इस ट्रेड शो को देख सकेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई…
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…