SpaDeX मिशन (फोटो- इसरो.)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोमवार रात 10:00 बजे श्रीहरिकोटा से PSLV-C60 रॉकेट के माध्यम से SpaDeX (Space Docking Experiment) मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. ISRO ने इसे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया है. SpaDeX मिशन की सफलता भारत के अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) के निर्माण और भविष्य के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-4 की नींव रखेगी.
ISRO ने बताया कि SpaDeX मिशन के तहत प्राइमरी स्पेसक्राफ्ट A और B का सफल सेपरेशन हो चुका है. ISRO चीफ एस. सोमनाथ ने जानकारी दी कि डॉकिंग प्रक्रिया 7 जनवरी तक पूरी हो जाएगी.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “SpaDeX मिशन के जरिए भारत स्पेस डॉकिंग तकनीक को अपनाने वाले दुनिया के चौथे देश के रूप में शामिल हो गया है.”
SpaDeX मिशन में दो सैटेलाइट शामिल हैं – चेसर और टारगेट. चेसर सैटेलाइट, टारगेट सैटेलाइट से जुड़ने (डॉकिंग) का काम करेगा. इसके अलावा, इस मिशन में रोबोटिक आर्म का उपयोग किया जाएगा, जो हुक के माध्यम से टारगेट को पकड़कर अपनी ओर खींचेगा.
SpaDeX मिशन की सफलता भारत को अमेरिका, चीन और रूस के बाद चौथा ऐसा देश बनाएगी, जिसके पास यह अत्याधुनिक स्पेस डॉकिंग तकनीक होगी. यह तकनीक जटिल अंतरिक्ष अभियानों के लिए बेहद आवश्यक है, जहां कई रॉकेट और उपकरणों को एक साथ काम करने की जरूरत होती है.
SpaDeX मिशन भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और चंद्रयान-4 मिशन के लिए अहम साबित होगा. अंतरिक्ष में दो अलग-अलग मॉड्यूल को जोड़ने की तकनीक भारत को अपने स्पेस स्टेशन के निर्माण में सहायता करेगी. चंद्रयान-4 मिशन के तहत, यह तकनीक चंद्रमा से नमूने लाने और इंसानी मिशन के लिए आधार तैयार करेगी.
SpaDeX मिशन ISRO का एक कम लागत वाला तकनीकी मिशन है. इसमें PSLV रॉकेट की मदद से दो छोटे यानों की डॉकिंग और अनडॉकिंग प्रक्रिया को परखा जाएगा. यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष में इंसानों को भेजने और अंतरिक्ष में नई खोजों के लिए महत्वपूर्ण तकनीक प्रदान करेगा.
SpaDeX मिशन ISRO के भविष्य के महत्वाकांक्षी अभियानों की आधारशिला है. यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को नए आयाम देने के साथ-साथ भारत को अंतरिक्ष में एक नई शक्ति के रूप में स्थापित करेगा.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट को भी मार गिराया है. ये फाइटर…
रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हालात पर बारीकी से नजर रखी जा…
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया,…
Daniel Pearl’s father Que On Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादी की अंत्येष्टि में सेना और सरकारी…
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने टेरिटोरियल आर्मी को एक्टिव ड्यूटी…
भारत-पाक तनाव चरम पर पहुंचा: एलओसी पर गोलीबारी, जम्मू, सांबा, पठानकोट में ड्रोन हमले. कई…