Jammu-Kashmir के बडगाम जिले में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सड़क हादसे में सीआरपीएफ के 19 जवान घायल हो गए थे. चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण हादसा हो गया.
घायल जवान सीआरपीएफ की 181-एफ कंपनी के थे. हादसे की जानकारी मिलने पर बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने नौ घायल जवानों को श्रीनगर शहर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों में से एक ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वरिष्ठ अधिकारी घायल जवानों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है.
घाटी में तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. शुक्रवार को श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर मम्मार इलाके में एक निजी कार को तेल टैंकर ने टक्कर मार दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि निजी कार का चालक धीमी गति से चल रहे वाहनों की कतार को ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेल टैंकर ने कार को टक्कर मार दी थी.
पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर तेल टैंकर के चालक को हिरासत में ले लिया. कार में सवार अन्य दो घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…