देश

“कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी ताकतों को दी गई ज्यादा जगह”- विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान से लेकर चीन और खालिस्तान के बारे में बात की है. वहीं भारत-कनाडा संबंधों और खालिस्तानी मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी ताकतों को बहुत जगह दी गई है. और उन्हें ऐसी गतिविधियों में शामिल होने की छूट दी गई है जिससे संबंधों को नुकसान पहुंच रहा है। मुझे लगता है कि ये न भारत के हित में हैं और न कनाडा के हित में हैं.”

‘व्हाई भारत मैटर्स’ पुस्तक पर बोले विदेश मंत्री

‘व्हाई भारत मैटर्स’ पुस्तक पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया, “मेरे अंदर के राजनयिक के पास अपने क्षेत्र का ज्ञान और अनुभव है. मेरे अंदर का राजनेता लोगों से इसपर बात करने की आवश्यकता महसूस करता है. दो गाथाएं या कहानियां जिनके साथ हम सभी बड़े हुए हैं, वे रामायण और महाभारत हैं. हम अक्सर रूपकों, स्थितियों और तुलनाओं का बहुत उपयोग करते हैं. हमारे सामान्य जीवन के बारे में अगर मैं बात करूं, तो मैं वहां से कुछ संदर्भ ला सकता हूं. जब हम दुनिया पर चर्चा करते हैं, तो क्या हम ऐसा करने के बारे में सोच सकते हैं?”

रामायण की प्रासंगिकता देने का प्रयास

वहीं उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि “मैंने कोशिश की है कि एक थीम लेकर उसे रामायण की प्रासंगिकता देने का प्रयास किया जाए. उदाहरण के लिए मैंने गठबंधन का उपयोग किया है. भगवान राम कितनी सावधानी से गठबंधन बनाते हैं और गठबंधन बनाने के लिए क्या करना पड़ता है? यह अपने आप नहीं बनता. कूटनीति में आपने मुझे पहले भी यह कहते सुना है कि राजनयिकों के दो प्रमुख उदाहरण हनुमान और श्रीकृष्ण हैं. अंगद या उसकी मां तारा भी ऐसे ही उदाहरण हैं. ये वे लोग हैं जिन्होंने बहुत कठिन परिस्थितियों में भी अपने कूटनीतिक कौशल का इस्तेमाल किया.”

भारत शब्द को लेकर भी बोले जयशंकर

‘भारत’ शब्द को लेकर चल रही बहस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ”अभी बहुत सक्रिय बहस चल रही है. कई मायनों में लोग उस बहस का इस्तेमाल अपने संकीर्ण उद्देश्यों के लिए करते हैं. ‘भारत’ शब्द का सिर्फ एक सांस्कृतिक सभ्यतागत अर्थ नहीं है. बल्कि यह आत्मविश्वास है, पहचान है और आप खुद को कैसे समझते हैं और दुनिया के सामने क्या शर्तें रख रहे हैं, यह भी है. यह कोई संकीर्ण राजनीतिक बहस या ऐतिहासिक सांस्कृतिक बहस नहीं है. यह एक मानसिकता है. अगर हम वास्तव में अगले 25 वर्षों में ‘अमृत काल’ के लिए गंभीरता से तैयारी कर रहे हैं और ‘विकसित भारत’ की बात कर रहे हैं, तो यह तभी संभव हो सकता है जब आप ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनें.”

हम भारत ‘विश्वामित्र’ बन गए हैं

‘हम(भारत) ‘विश्वामित्र’ बन गए हैं या हम दुनिया पर अपने विचार थोप रहे हैं’ सवाल के जवाब में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “मुझे नहीं लगता की हम अपने विचार किसी पर थोप रहे हैं. हमें अधिक प्रासंगिकता से देखा जाता है. हमें कई परिणामों को प्रभावित करने की क्षमता के रूप में देखा जाता है. बहुत से नेता भारत आना चाहते हैं. एक विदेश मंत्री के रूप में मेरी बड़ी चुनौतियों में से एक यह समझाना है कि प्रधानमंत्री हर साल दुनिया के हर देश का दौरा क्यों नहीं कर सकते. हर कोई चाहता है कि वे उनके देश का दौरा करें.”

चीन पर भी विदेश मंत्री की बेबाक टिप्पणी

चीन के साथ संबंधों पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “शुरुआत से ही नेहरू और सरदार पटेल के बीच चीन को कैसे जवाब दिया जाए इस मुद्दे पर तीव्र मतभेद रहा है. मोदी सरकार चीन से निपटने में सरदार पटेल द्वारा शुरू की गई यथार्थवाद की धारा के अनुरूप काम कर रही है. हमने ऐसे रिश्ते बनाने की कोशिश की है जो आपसी संबंधों पर आधारित हों। जब तक उस पारस्परिकता को मान्यता नहीं दी जाती, इस रिश्ते का आगे बढ़ना मुश्किल होगी.”

इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा Goldie Brar टेररिस्ट घोषित, बब्बर खालसा ने निकला कनेक्शन

नहीं होगी पाकिस्तान से उसकी शर्तों के आधार पर बातचीत

पाकिस्तान मुद्दे पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “पाकिस्तान लंबे समय से सीमा पार से आतंकवाद का इस्तेमाल भारत पर बातचीत के लिए दबाव बनाने के लिए कर रहा है. ऐसा नहीं है कि हम अपने पड़ोसी के साथ बातचीत नहीं करेंगे, परन्तु हम उन शर्तों के आधार पर बातचीत नहीं करेंगे जो उन्होंने (पाकिस्तान) रखी हैं, जिसमें बातचीत की मेज पर लाने के लिए आतंकवाद की प्रथा को वैध और प्रभावी माना जाता है.”

Rohit Rai

Recent Posts

Jharkhand Election: दो राज्यों के राज्यपालों सहित कई प्रमुख हस्तियों ने डाले वोट, ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दिखा उत्साह

मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहरी इलाकों…

31 mins ago

भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस के बैग चेकिंग का वीडियो किया शेयर, विपक्ष पर लगाया संविधान के दिखावे का आरोप

भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह केवल संविधान की किताब…

1 hour ago

बुल्डोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सरकारों की नहीं चलेगी मनमानी, गलत तरीके से घर गिराने पर देना होगा मुआवजा

सुप्रीम कोर्ट ने बुल्डोजर एक्शन पर नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें कहा गया है…

1 hour ago

दिल्ली-NCR में छाई घनी स्मॉग की चादर, तापमान में गिरावट के साथ राजधानी में AQI गंभीर स्तर पर

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह के समय AQI स्तर 300…

2 hours ago

जब 90’s की सबसे अमीर एक्ट्रेस के साथ Aamir Khan ने कर दी थी ऐसी ‘हरकत’, सालों तक रहा झगड़ा, रिजेक्ट की थी कई मूवीज

Juhi Chawla Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने कई बॉलीवुड मूवीज ठुकराई हैं जो…

2 hours ago

Jharkhand Election : ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे…

3 hours ago