देश

कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ‘तोड़फोड़’ करने पर 19 गिरफ्तार

West Bengal News: प​श्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की वारदात का विरोध हो रहा है. अब देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर उतर आए हैं. दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप हो गई हैं. वहीं, सियासी दलों के नेता भी विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा बन रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महिला मोर्चा ने राज्य के सभी जिलों में 16 अगस्त की शाम कैंडल मार्च निकालने का फैसला क‍िया है. राष्ट्रीय महिला मोर्चा की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है क‍ि कैंडल मार्च के जर‍िए हम इस अत्यंत दुखद घटना पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. उसमें लिखा, ‘यह घिनौना कृत्य पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करता है और हम मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं.’

बंगाल में महिलाओं का प्रदर्शन

मेडिकल कॉलेज के बाहर निकलेगा मार्च

इस घटना के प्रति विरोध स्वरूप राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वानाती श्रीनिवासन के नेतृत्व में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह, संगीता यादव, गीता शाक्य एवं इंदु बाला गोस्वामी और पश्चिम बंगाल की प्रभारी पूजा कपिल मिश्रा के नेतृत्व में महिला मोर्चा द्वारा यह मार्च आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर शाम छह बजे निकाला जाएगा.

इससे पहले 15 अगस्त को पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंदा बोस गुरुवार दोपहर ‘आरजी कर’ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. उन्‍होंने वहां जूनि‍यर डॉक्‍टर के साथ रेप व हत्या के खिलाफ वहां प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों से बातचीत की और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई आज

विरोध-प्रदर्शन के बीच 14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं सामने आईं. इस मामले पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार व हत्या की वारदात के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया

खबर यह भी है कि कोलकाता में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के बयान में कहा गया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आपातकालीन विभाग में हुई तोड़फोड़ के बाद यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 19 लोगों में से पांच की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक के जरिए की गई.

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…

4 mins ago

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

8 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

9 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

9 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

10 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

10 hours ago