देश

UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन पर देर रात ट्रेन हादसा, प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU, मची अफरा-तफरी

UP News: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) पर देर रात ट्रेन हादसा (train accident) होने के बाद रेलवे स्टेशन (railway station ) पर अफरा-तफरी मच गई. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, शकूर बस्ती से आ रही एक EMU ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) के प्लेटफॉर्म पर अचानक चढ़ गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन स्टेशन पर खड़े लोग इस घटना से घबरा गए और सुरक्षित जगह पाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि, ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ी है और प्लेटफॉर्म बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

इस पूरे मामले को लेकर मथुरा स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी कि, हादसे से पहले ही ट्रेन से सभी यात्री उतर चुके थे. उन्होंने बताया कि, घटना किस वजह से हुई, अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन शकूर बस्ती से आती है. ट्रेन रात 10:49 बजे आई और सभी यात्री ट्रेन से उतर चुके थे. उन्होंने आगे बताया कि, किसी को इस हादसे का अंदाजा ही नहीं था, ट्रेन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. निदेशक ने जानकारी दी कि, हम इस घटना के कारण की जांच कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस हादसे से अपलाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी कि, ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए काम चल रहा है. ट्रेन को हटाने के बाद अप लाइन की गाड़ियों को फिर से शुरू किया जाएगा.

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्री धीरे-धीरे अपने गंतव्य के लिए जा रहे थे कि अचानक EMU प्लेटफार्म पर चढ़ गई. किसी को इस घटना का अंदाजा तक नहीं था. इस घटना के होते ही रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर सुरक्षा के लिए भागने लगे. क्योंकि किसी को अंदाजा नहीं था कि प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन आखिर कितनी दूर तक जाएगी. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, इस दौरान प्लेटफार्म पर महिलाओं, बच्चों व अन्य सभी लोगों के चेहरे पर भय साफ दिखाई दे रहा था. हालांकि रात का समय होने के कारण प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगे मामले में आरोपी सलीम मलिक के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के आदेश को रखा बरकरार

कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…

6 hours ago

राहुल गांधी पर BNS की धाराओं में FIR, संसद में धक्‍का-मुक्‍की के बाद BJP सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत

आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…

6 hours ago

NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के DM से मांगा जवाब

इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…

7 hours ago

मथुरा और नोएडा में 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, नकद और दस्तावेज जब्त

ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…

7 hours ago

MahaKumbh 2025: नाविकों के लिए बीमा कवर, सभी को मिलेगी लाइफ जैकेट; नावों का किराया भी 50% बढ़ेगा

महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…

7 hours ago