Madhya Pradesh DA Hike: लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोहन यादव की सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है. जिसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश भी जारी किया है. महंगाई भत्ता की नई दरें जुलाई 2023 से लागू की गई है. जिससे राज्य के कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. जिसका लाभ मार्च की सैलरी के साथ अप्रैल में भुगतान किया जाएगा.
प्रदेश के वित्त विभाग के मुताबिक, 1 जुलाई से 29 फरवरी तक की सैलरी का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा. इसके अलावा इस राशि को जुलाई, अगस्त और सितंबर 2024 में एरियर के तौर पर जमा किया जाएगा. सरकार के इस फैसले का लाभ राज्य के साढ़े सात लाख (7.50) कर्मचारियों को मिलेगा. इस दौरान रिटायर हुए या मृत कर्मचारियों के नॉमिनी को एरियर की राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी.
कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- “मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान महंगाई भत्ते को 42 से 46% करने का निर्णय लिया है. जो कि 7वें वेतमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से इसको लागू किया जाएगा. आज के इस कठिन समय के बावजूद हमने ये सुविधा देने का प्रयास किया है. उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय में इसमें और वृद्धि करें. मेरी ओर से सभी अधिकारी और कर्मचारी को इस वेतनमान के लिए बधाई.”
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की सरकार का कैबिनेट विस्तार आज, बीजेपी ने फाइनल की मंत्रियों की लिस्ट, साढ़े तीन बजे होगा शपथ समारोह
यह भी पढ़ें: CAA पर रोक लगाने संबंधी याचिकाओं पर कोर्ट करेगा सुनवाई, IUML नागरिकता कानून को लेकर पहुंचा था SC
एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में हुई. उत्तर प्रदेश पुलिस के…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…