Bharat Express

नीतीश कुमार की सरकार का कैबिनेट विस्तार आज, बीजेपी ने फाइनल की मंत्रियों की लिस्ट, साढ़े तीन बजे होगा शपथ समारोह

बिहार में नीतीश सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. जिसको लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों की लिस्ट बिहार बीजेपी यूनिट को भेज दी है.

CM Nitish Kumar Cabinet Portfolio Distribution

नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार आज

Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. जिसको लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों की लिस्ट बिहार बीजेपी यूनिट को भेज दी है. लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इस विस्तार के जरिए बीजेपी राज्य में जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश करेगी. बीजेपी अभी फिलहाल किसी भी नेता को नाराज नहीं करना चाहेगी. इसलिए मंत्रियों के नामों पर काफी सोच-विचार के बाद फैसला लिया गया है.

विधायकों को पटना में रहने के निर्देश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल होना है, उन्हें पटना में ही रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर आज यानी कि 15 मार्च को गया के दौरे पर हैं. वह दोपहर साढ़े तीन बजे से पहले पटना पहुंच जाएंगे. जिसके बाद शपथ कार्यक्रम शुरू होगा.

एनडीए में शामिल हुए थे नीतीश कुमार

बता दें कि डेढ़ महीने पहले नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे. महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देकर उसी दिन शाम को 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी. उस दौरान बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. वहीं सीएम समेत  9 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

27 मंत्री ले सकते हैं शपथ

अब जब कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है, तो माना जा रहा है कि 27 नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. बिहार कैबिनेट में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में पहले से 9 मंत्री है. इसलिए अभी भी 27 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की तारीखों की कल इतने बजे होगी घोषणा, चुनाव आयोग करेगा PC

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी चुनाव आयोग 16 मार्च को कर सकता है. जिसमें देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा. माना जा रहा है कि 5-6 चरणों में देश में चुनाव कराए जा सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read