देश

States Ranking: राज्यों की रैंकिंग में महाराष्ट्र ने हासिल किया पहला स्थान, टॉप 3 में योगी का यूपी, इन राज्यों को छोड़ा पीछे

States Ranking: साख निर्धारित करने वाली और शोध कंपनी केयर एज ने देश के सभी राज्यों पर एक विशेष सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में राज्यों की रैंकिग तय की गई है. इस कंपनी ने अपने सर्वे में सामाजिक, आर्थिक और शासन के संचालन को ध्यान में रखते हुए रैंकिंग को तैयार की है. कंपनी रैंकिंग रिपोर्ट में पहले स्थान पर महाराष्ट्र है, जबकि गुजरात और तमिलनाडु क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. तो वहीं राजकाज के मामले में आंधप्रदेश और तमिलनाडु को पीछे छोड़कर उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है.

केयर एज कंपनी के मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने इसका श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है. उनका मानना है कि सीएम योगी की अगुवाई वाली सरकार ने प्रदेश में व्यापार करने का माहौल बनाया है. उन्होंने कहा कि राजकाज के स्तर पर रैंकिंग में पहुंचने के लिए सबसे जरुरी व्यापार के लिए राज्य में बेहतर वातावरण बनाना, शासन के स्तर पर डिजिटलीकरण को लेकर रिकॉर्ड, मुकदमों का कोर्ट के स्तर पर जल्दी समाधान करना और पुलिस बल पर जोर दिया गया है.

अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा का कहना है कि समग्र रैंकिंग लंबी अवधि में हुए लाभ को बताती है. उन्होंने कहा कि अब भौतिक बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही उनका कहना है कि अगर जनसंख्या को लेकर जो लाभ है, उसका फायदा उठाने के लिए प्रदेशों को स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सामाजिक ढांचागत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है.

पश्चिम-दक्षिण के प्रदेश बेहतर

अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने कहा कि पश्चिम और दक्षिण के प्रदेश इस मामले में अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने जो नीतियां अपनायी हैं, उसका लाभ दिख रहा है. अर्थशास्त्री सिन्हा ने कहा कि समग्र रैकिंग में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है. इसकी वजह सामाजिक क्षेत्रों में राज्यों का बेहतर प्रदर्शन है. हालांकि, उसका पड़ोसी राज्य केरल इस मामले में अव्वल है.

ये भी पढ़ें: InvestMPGIS2023: हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं, भारत में निवेश के लिए हर आवश्यक सुविधा- बोले पीएम मोदी

बता दें कि, राज्यों की समग्र सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. इसके पीछे का कारण वित्तीय समावेश के क्षेत्र में उसका बेहतर प्रदर्शन है. वहीं गुजरात का आर्थिक और राजकोषीय मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन है. हालांकि, गुजरात सामाजिक मानदंडों में पीछे है. वह इस मामले में ओड़िशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों से आगे है. गौरतलब है कि इस रैकिंग को तैयार करते समय बुनियादी ढांचे की स्थिति, वित्तीय समावेशन, राजकोषीय प्रबंधन और पर्यावरण पर भी गौर किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

UP में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, अजय पाल और वृंदा शुक्ला समेत बड़े अधिकारियों का नाम

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

1 min ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

14 mins ago

The Order of Mubarak Al Kabeer: PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, यह 20वां इंटरनेशनल अवार्ड

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान है, प्रधानमंत्री मोदी को यह…

43 mins ago

भारत जोड़ने की पहल: भागवत के संदेश को MRM ने बताया राष्ट्रीय एकता का आधार

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद पर दिए गए…

1 hour ago

GCC’s Investment Boom in India: गल्फ देशों से भारत में FDI प्रवाह 12 वर्षों में बढ़कर $24.54 बिलियन हुआ

भारत का GCC देशों के साथ व्यापार 2022-23 में $184.46 बिलियन तक पहुंचा, जो मजबूत…

1 hour ago